ईमेल का नाम लेने पर सबसे पहले याद आता है Gmail. तमाम खूबियों से लैस. एक अदद अकाउंट और ईमेल के साथ इंटरनेट की दुनिया का ताला भी आपके लिए खुल जाता है. अब जीमेल की तारीफ में तो कई कसीदे पढ़े जा चुके हैं लेकिन इसके चक्कर में दूसरे ईमेल ऐप्स की बात जरा कम ही होती है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जीमेल से इतर और भी कई ऐप्स हैं जो अच्छे फीचर्स के साथ आते हैं. आज नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ काम के ईमेल ऐप्स पर जो आपका अनुभव एक दम बदल कर रख देंगे. देखें वीडियो.
Gmail नहीं पसंद, एक नज़र कुछ काम के ईमेल ऐप्स पर
ईमेल ऐप्स की दुनिया में Gmail किंग है. लेकिन ज़रूरी नहीं कि हर किसी को ये प्लेटफॉर्म पसंद आए.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement