Apple ने 9 सितंबर के रोज कई सारे प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. हार्ट रेट सेंसर वाले एयर पॉड से लेकर ब्लड प्रेशर का ध्यान रखने वाली एप्पल की घड़ी आ गई है. पतले से भी पतला iPhone Air भी हवाबाजी करने आ गया है. अब बेस मॉडल में भी 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलेगा तो प्रो मॉडल में डिजाइन चेंज के साथ और तगड़ा कैमरा भी. माने इस बार का एप्पल इवेंट वाकई ‘Awe Dropping’ रहा है. लेकिन शायद एप्पल ने अपने पैरों में कुल्हाड़ी मारी है. थोड़ा कठोर शब्दों में कहें तो एप्पल ‘नरभक्षी’ हो गया है. क्या किया है एप्पल ने, जानने के लिए देखें वीडियो.
Apple ये क्या कर रहा है? अपने ही प्रोड्क्ट्स में लड़ाई क्यों करवा रही कंपनी?
15 हजार एक्स्ट्रा खर्च नहीं करना तो 20 हजार कम खर्च करके पिछले साल का iPhone 16 Pro Max मिल जाएगा. 40 हजार कम में 16 प्रो मिल जाएगा जो किसी भी दिन एयर से तो बेहतर ही हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement