The Lallantop
Logo

आईफोन 15 लॉन्च से पहले ये फीचर्स हुए लीक, लोगों ने भयंकर मौज ली!

iPhone 15 Launch होने से ठीक पहले सोशल मीडिया फीचर्स को लेकर बौराया हुआ है. क्या आम और क्या खास. सब Apple की मौज लेने में लगे हुए हैं.

Advertisement

iPhone 15 लॉन्च (iPhone 15 launch) होने में बस अब थोड़ा सा ही वक्त बचा है और इसके सबसे जाबड़ फीचर के बारे में जानकारी बाहर आ गई है. iPhone 15 से इस बार फोन कॉल लग जाएंगे! अगर ये लाइन पढ़कर आपका रिएक्शन 'हें' वाला है तो तनिक रुकिए. अभी और है, जैसे नए iPhone 15 में कैमरा होगा, वो ब्लूटूथ सपोर्ट करेगा और वजन में एक ग्राम हल्का होगा. आप कहें, मियां पागल हो गए हो या बिला वजह मसखरी कर रहे हो, तो जनाब हमारा दिमाग ठिकाने पर है.  ये सब जो हमने आपको बताया वो Apple इवेंट से पहले के सोशल मीडिया रिएक्शन हैं. देखिए वीडियो. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement