आपको कौन सा स्मार्टफोन खरीदना चाहिए, वो हम आपको अक्सर बताते हैं. किस फोन में तगड़ी बैटरी है तो किसका प्रोसेसर सर्र-सर्र चलता है. कौन से स्मार्टफोन में चांद के पार वाला कैमरा है और कौन पोर्ट्रेट मोड का पापा है. सॉफ्टवेयर किसका एकदम साफ है तो कौन पीसा वसूल फोन है. मगर आज बात ऐसे स्मार्टफोन्स की जो आपको नहीं खरीदने चाहिए (worst smartphones). एकदम ही नहीं. कतई नहीं. नो मीन्स नो. क्योंकि ये वाले स्मार्टफोन हर मायने में पीछे हैं. कोई डिजाइन में तो कोई प्रोसेसर में. किसी में AI वादे के बाद भी नहीं आया तो किसी ने ब्लूटूथ उड़ा दिया.
आपने सबसे बकवास स्मार्टफोन तो नहीं खरीद लिया? ये लिस्ट हैरान, परेशान कर सकती है
आज बात ऐसे स्मार्टफोन्स की जो आपको नहीं खरीदने चाहिए (worst smartphones). एकदम ही नहीं. कतई नहीं. नो मीन्स नो. क्योंकि ये वाले स्मार्टफोन हर मायने में पीछे हैं. कोई डिजाइन में तो कोई प्रोसेसर में. किसी में AI वादे के बाद भी नहीं आया तो किसी ने ब्लूटूथ उड़ा दिया.

साउथ कोरियन दिग्गज कंपनी फ्लैगशिप सीरीज में तो कई झंडा बुलंद करने वाले स्मार्टफोन बनाती है. AI के गेम में भी एप्पल और गूगल से सालों आगे है. मगर जब बात बजट फोन की आती है तो लगता है जैसे कंपनी पोर्टफोलियो भरने की खानापूर्ति कर रही. ऐसी ही एक सीरीज है M55, M55s और F55. पढ़ने में अलग-अलग लगेंगे मगर तीनों में एक ही माल है. ई-कॉमर्स और रिटेल में बेचना था तो नाम अलग धर दिया.

काम चलाऊ कैमरा, बेकार बैटरी और तवे की तरह गर्म होना इनके लिए नॉर्मल है. आप भले हैवी यूजर नहीं हों तब भी ये फोन्स आपको निराश करेंगे. जिस दिन आपको ढेर सारा खिचक-खिचक करना होगा या कोई लंबी वीडियो बनानी होगी तो आपकी फजीहत तय है.
इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में जो वीवो नंबर वन पर बैठी है उसमें सबसे बाद योगदान इनके मिडरेंज और अपर मिडरेंज फोन का है. डिजाइन से लेकर कैमरा तक सब अच्छा मिलता है. 30 या 40 हजार में कोई बढ़िया फोन चाहिए तो वीवो जिन्दाबाद. कंपनी के फ्लैगशिप भी बाजार में पकड़ बना रहे. मगर अभी वहां ब्रांड वैल्यू एक स्पीड ब्रेकर है. इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि कंपनी डिब्बा फोन नहीं बनाती.
Vivo Y200-300 ऐसे ही फोन हैं. Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट लगा है जो दो साल से भी ज्यादा पुराना है. चलो कोई बात नहीं, लेकिन पुराना और हल्का चिपसेट लगाया तो पैसे भी हल्के ले लो. ना, पैसे तो हम 22 हजार के अल्ले-पल्ले लेंगे. 15 हजार भी ज्यादा हैं. वीवो ही लेना है तो इनके दूसरे स्मार्टफोन पर फोकस कीजिए.
एक जमाने में इस सीरीज के फोन ब्लैक में बिकते थे. रिटेलर्स ने स्टॉक रखकर खूब कमाई की और यूजर ने भी वाजिब दाम में बढ़िया फोन पाया. मगर वो साल दूसरा था और ये साल दूसरा है. Redmi Note 14 सीरीज के तीनों ही फोन जनता और एक्सपर्ट को पसंद नहीं आए. रेडमी के अपने पक्कम-पककाई वाले फैन वाले भी खफा-खफा नजर आए. सबसे बड़ी वजह बनी इसकी क़ीमत. 6 जीबी रैम और 128 जीबी वाले बेस मॉडल का ₹18,999 दाम यूजर्स को बहुत ज्यादा लगा. सीरीज के टॉप मॉडल Redmi Note 14 Pro का दाम ₹35,999 जानकार यूजर्स खूब भड़के.
कीमत के साथ इसके फीचर्स ने भी खूब निराशा पैदा की. मसलन UFS 2.2 स्टोरेज या फिर Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर. मतलब जहां गूगल Android 16 का बीटा वर्जन लॉन्च कर चुका है, वहीं फोन में एंड्रॉयड 14 यूजर्स को बासा नहीं बल्कि ‘सड़ा हुआ’ लगा.

सितंबर में लॉन्च हुई इस सीरीज के बारे में शायद ऐसा अक्टूबर में लिखता तो कई लोग आहत हो जाते. मगर जैसे-जैसे समय बीता तो सबको समझ में आने लगा. दुनिया जहां अपने फोन से बटन हटाने में लगी है वहां एप्पल ने बड़ा सा कैमरा बटन खोंस दिया. चलो खोंस दिया मगर वो किसी काम नहीं आता. Apple Intelligence का बाजा भी नहीं बजा. बजेगा या फटेगा वो भी नहीं पता. जो आपके पास आईफोन 12, 13,14, या 15 है तो फिर ये सीरीज लॉन्च हुई ही नहीं आपके लिए. पूरी सीरीज को एक्सपर्ट से लेकर बाजार ने बोरिंग कहा. इसकी सबसे बड़ी बानगी दाम में गिरावट से समझ आती है. आईफोन के बेस मॉडल के दाम एक साल से पहले कम नहीं होते, मगर इस साल सिर्फ तीन महीने में ही खेला हुआ. 80 हजार का फोन 65 हजार में बिका.
ये भी पढ़ें: आईफोन 15, 14, 13, 12 वाले अपना मोबाइल चूम लेंगे, ऐसा है iPhone 16!
रही-सही कसर Paytm के फाउंडर Vijay Shekhar Sharma ने पूरी कर दी. दुखी प्रो मैक्स इतने कि बोले गूगल पिक्सल में शिफ्ट हो जाता हूं. इनको शिफ्ट होने दीजिए, मगर आप अपने पुराने आईफोन के साथ कम से कम इस साल तो बने रहिए.

पता है आप कहोगे ये तो अभी लॉन्च ही हुआ है. बिक्री भी शुरू नहीं हुई और इस लिस्ट में क्यों. जनाब इसके लिए कोई रॉकेट-साइंस की जरूरत नहीं. वही आईफोन वाली थ्योरी. कंपनी ने Galaxy 23 Ultra से कैमरे का लेवल अप किया. Galaxy 24 Ultra से AI का जलवा दुनिया को दिखाया. मगर Galaxy 23 Ultra में कुछ नया नहीं. कुछ नहीं मतलब कुछ भी नहीं. बैटरी में तो पिछले पांच साल से कोई अपग्रेड नहीं है. ऊपर से S-Pen से ब्लूटूथ सपोर्ट भी हटा दिया. उसके अलग से 50 डॉलर लेंगे.
नई सीरीज सिर्फ जनवरी की रिवायत के तौर पर बाजार में उतारी गई है. बेशक कुछ AI फीचर हैं, जैसे साउंड हटाने वाला या फिर वीडियो लॉग. ये तो जल्द ही Galaxy 24 Ultra में भी अपडेट के जरिये आ जाएंगे. Galaxy 24 Ultra जो पिछले साल का सबसे बेहतरीन फोन है. आजकल मार्केट में 90 हजार के आसपास मिल रहा. ऐसे में Galaxy 25 Ultra पर ₹1,29,999 क्यों खर्च करना!
अब जो आपके पैसों में काई लग रही या फिर अपग्रेड करने वाली प्रतिज्ञा ले रखी तो फिर कोई बात नहीं. Your Money is Your Money!
वीडियो: Samsung Galaxy S25 Ultra Review: फीचर्स और बैटरी का हिसाब-किताब समझ लीजिए