The Lallantop

'ये मंत्री 83 बच्चों को जन्म देंगी... ', इस देश के पीएम ने अपनी AI मंत्री को लेकर खुद की ये घोषणा

Diella AI Minister Pregnant News: यूरोपियन देश अल्बानिया जहां Diella मंत्री हैं, वहां के प्रधानमंत्री Edi Rama ने खुद घोषणा की है कि उनकी AI मिनिस्टर 'गर्भवती' हैं और 83 बच्चों को जन्म देने वाली हैं. विचित्र किन्तु सत्य. समझते हैं क्या है मामला.

Advertisement
post-main-image
दुनिया की पहली AI मिनिस्टर 83 'बच्चों' को जन्म देने वाली हैं

AI क्या कर सकता है और क्या नहीं. ये अभी तय नहीं. मतलब दुनिया जहान के कई एक्सपर्ट इससे दुनिया बदलने की बात कहते हैं तो कई इसका प्रभाव कुछ ज्यादा नहीं मानते. मगर अभी जो हम आपको बताने वाले हैं उसकी कल्पना तो एक्सपर्ट ने भी नहीं की होगी. AI बच्चे पैदा करने वाला है. एक दो नहीं बल्कि पूरे 83. आपने ठीक पढ़ा. ये कोई मजाक भी नहीं है. दुनिया की पहली AI जनरेटिड मिनिस्टर डिएला (Diella) 'प्रेगनेंट' हैं और 83 बच्चों को जन्म देने वाली हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

यूरोपियन देश अल्बानिया जहां डिएला मंत्री हैं, वहां के प्रधानमंत्री Edi Rama ने खुद घोषणा की है कि उनकी AI मिनिस्टर ‘गर्भवती’ हैं और 83 बच्चों को जन्म देने वाली हैं. विचित्र किन्तु सत्य है ये. समझते हैं क्या है मामला.

Diella कौन हैं?

Diella दुनिया की पहली AI मिनिस्टर हैं जिनको सितंबर के महीने में अपॉइन्ट किया गया है. इसके साथ ही अल्बानिया एक एआई बॉट को 'मंत्री' नियुक्त करने वाला पहला देश भी बना. पारंपरिक अल्बानियाई वेशभूषा में डिएला को वहां की संसद से मिलवाया गया. प्रधानमंत्री Edi Rama के मुताबिक Diella को भ्रष्टाचार से निपटने और पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अपॉइन्ट किया गया है. एआई बॉट डिएला, जिसका अल्बानियाई में अर्थ 'सूर्य' होता है, सरकारी परियोजनाओं को निजी ठेकेदारों को दिए जाने वाले सभी सार्वजनिक टेंडरों की निगरानी करेगा. बाल्कन देश में सरकारी परियोजनाओं में भ्रष्टाचार एक बहुत बड़ी समस्या है.

Advertisement

आसान भाषा में कहें तो एक चैटबॉट जो सभी सरकारी ठेकों की पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखेगा. अब ये अपने काम में कितना सफल होगा, वो तो वक्त गुजरने पर ही पता चलेगा मगर अभी बात इसके प्रेगनेट होने की. देश के प्रधानमंत्री एडी रामा ने यह अजीबोगरीब घोषणा करते हुए कहा कि डिएला 83 एआई "बच्चों" को "जन्म" देंगी, जो सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्येक सांसद के लिए एक होगा. उन्होंने बर्लिन में ग्लोबल डायलॉग (बीजीडी) को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने आगे कहा, 

"प्रत्येक बच्चा... संसदीय सत्रों में भाग लेने वालों के लिए सहायक के रूप में काम करेगा, और होने वाली हर चीज़ का रिकॉर्ड रखेगा, और संसद सदस्यों को सुझाव देगा. ये बच्चे अपनी मां को जानेंगे" 

एडी रामा ने साल 2026 के अंत तक इन बच्चों के पूरे तरीके से काम करने की उम्मीद जताई है. उनके मुताबिक अगर संसद में कोई व्यक्ति कॉफी पीने के लिया बाहर गया है तो उसका AI वाला बच्चा उनको बताएगा कि उनके नहीं होने पर क्या-क्या हुआ है. अभी उनको किस बारे में बात करना चाहिए. कहने का मतलब हर सदस्य के पास अपना एक डिजिटल असिस्टेंट होने वाला है.

Advertisement

आपका इस पूरे मामले पर क्या कहना है. वैसे बात करें एडी रामा की तो इस साल मई 2025 में उन्होंने लगातार चौथी बार प्रधानमंत्री का पद संभाला है.

वीडियो: बिहार छठ मनाने लोग घर जा रहे थे, रेलवे कर्मचारी ने क्या अनाउंसमेंट किया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ?

Advertisement