The Lallantop

छोटे 'बेटे' WhatsApp पर मेहरबान मेटा, एक ही ऐप पर दो नंबर से चैटबाजी वाला फीचर आया

इंस्टाग्राम पर ये जबर फीचर पहले से है.

Advertisement
post-main-image
वॉट्सऐप पर चलेंगे दो नंबर (तस्वीर: पिक्सेल)

एक फोन दो नंबर. बहुत आसान है रे बाबा. लेकिन एक फोन और दो वॉट्सऐप. बहुत मुश्किल है रे बाबा. असंभव इसलिए नहीं लिखा, क्योंकि कुछ जुगाड़ हैं. मसलन, वॉट्सऐप बिजनेस और क्लोन ऐप. यहां भी दिक्कत कोई कम नहीं, क्योंकि वॉट्सऐप बिजनेस का इंटेरफेस अलग है और क्लोन ऐप (parallel Space) सिर्फ एंड्रॉयड पर उपलब्ध होता है. ऐसे में क्या करें अगर एक फोन में दो वॉट्सऐप अकाउंट चलाना हो. कुछ नहीं...बस चिल मारिए, क्योंकि इंतजाम हो गया है. वो भी सीधा-साधा. मतलब वॉट्सऐप ने खुद ही फीचर रोलआउट कर दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
मेटा को छोटे बेटे पर दया आ गई  

वॉट्सऐप का मालिकाना हक मेटा के पास है और इसी मेटा का एक और 'लड़का' है इंस्टाग्राम. शायद इसे बड़ा 'लड़का' होने का फायदा है, इसलिए उसके पास ये फीचर पहले से मौजूद है. बोले तो एक इंस्टा ऐप पर दो या उससे ज्यादा अकाउंट ऐड किए जा सकते हैं. प्रोफ़ाइल इमेज पर टप्प करके एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट पर कूदी भी मारी जा सकती है. मगर छोटा 'बेटा' वॉट्सऐप इस फीचर से अभी तक मरहूम था. अब ऐसा नहीं है, क्योंकि मेटा का प्यार अब वॉट्सऐप को भी मिलेगा. एक ऐप पर दो नंबर चलेंगे. फीचर को कन्फर्म किया है वॉट्सऐप से जुड़े फीचर्स पर नजर रखने वाली Wabetainfo ने.

Advertisement
बीटा वर्जन में नजर आया नया फीचर

जैसा कि रवायत है, फिलहाल ये फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है. आने वाले समय में कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट करेगी. Wabetainfo के स्क्रीन शॉट के मुताबिक, दूसरा नंबर जोड़ने का फीचर सेटिंग्स के अंदर प्रोफ़ाइल सेक्शन में मिलेगा. अभी यहां यूजर नेम के आगे क्यूआर कोड का ऑप्शन नजर आता है. फीचर पब्लिक के लिए उपलब्ध होते ही यहां अकाउंट स्विच करने का आइकन नजर आएगा. नया फीचर उन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी होने वाला है, जो निजी चैट और काम को अलग रखना पसंद करते हैं. नया फीचर सूचनाओं के साथ-साथ आपकी बातचीत को भी अलग रखता है. साथ ही आपको क्लोन ऐप्स की आवश्यकता भी नहीं होती. जो लोग एक से ज्यादा अकाउंट चलाते हैं उनके लिए ये फीचर बड़े काम का रहने वाला है.

वीडियो: क्या है ये प्रॉक्सी सर्वर जिससे बिना इंटरनेट के वॉट्सऐप चल रहा है?

Advertisement
Advertisement