The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

विंडोज कंप्यूटर का कीबोर्ड दिला सकता है आपको माउस से छुटकारा

कीबोर्ड शॉर्टकट्स से कई काम संभव.

post-main-image
कीबोर्ड शॉर्टकट्स टाइम की खपत भी कम होती है. (image:memegenerator)
क्या आपको भी बार-बार उंगली उठाना अच्छा नहीं लगता? हम किसी आंदोलन या टॉपिक पर उंगली उठाने की नहीं, बल्कि लैपटॉप या पर्सनल कंप्यूटर पर माउस का इस्तेमाल करते समय उंगली के बार-बार ऊपर नीचे करने के बारे में बात कर रहे हैं. माउस और ट्रैकपैड कितने काम के हैं? ये सभी को पता है, लेकिन क्या हो जब आपका माउस ढंग से काम ना करे. हो सकता है कि आपको माउस इस्तेमाल ही नहीं करना हो तो ऐसे में ये शॉर्टकट्स (windows keyboard shortcuts) आपके बहुत काम आएंगे. अब विंडोज़ (Windows) बटन से मेन्यू ओपन करना और Alt+Tab से एप्लिकेशन्स के बीच में स्विच करना आपको मालूम ही होगा. आते हैं दूसरे शॉर्टकट्स पर. Tab Key किसी भी मेन्यू, प्रोग्राम या वेबसाइट के अंदर किसी भी सेक्शन या फील्ड में जाने के लिए टैब किसी जादू की छड़ी की तरह है. टैब की प्रेस करते जाइए और आप सेकंड में एक जगह से दूसरी जगह पहुंच जाएंगे. Windows+S सिस्टम के अंदर कोई सा भी ऐप या फ़ाइल सर्च करना है तो विंडोज़+एस एक साथ प्रेस कीजिए. सीधे सर्च मेन्यू ओपन हो जाएगा. सिर्फ फ़ाइल्स और फ़ोल्डर्स सर्च करने हैं तो Windows+E काम में लाया जा सकता है. Enter & Escape किसी भी प्रोग्राम में दाखिल होने के लिए इंटर मारिए और बाहर आने के लिए एस्केप. यानी माउस डबल क्लिक करके अंदर जाने से छुटकारा और बंद करने के लिए क्रॉस वाले बटन पर क्लिक करने की ज़रूरत नहीं. Windows Up & Down ओपन एप्लिकेशन्स की पोजीशन बदलने के लिए विंडोज़+अप और विंडोज़+डाउन कीज का इस्तेमाल किया जा सकता है. विंडोज़+डाउन मिनीमाइज करने के लिए विंडोज़+अप मैक्समाइज करने के लिए. विंडोज़+लेफ्ट और विंडोज़+राइट कीज से ओपन एप्लिकेशन्स को दायीं या बायीं तरफ शिफ्ट किया जा सकता है. Alt+Space bar किसी भी एप्लिकेशन, वेबसाइट या प्रोग्राम को इस्तेमाल करते समय ऑल्ट+स्पेस बार से छोटा सा मेन्यू ओपन हो जाता है. ऐरो की मदद से आप इसको मेन्यू को स्क्रॉल कर सकते हैं. Space bar आप कोई डॉक्यूमेंट्स पढ़ रहे हैं या लल्लनटॉप पर कोई आर्टिकल. यहां पर स्पेस बार का इस्तेमाल स्क्रॉल करके नीचे आने के लिए किया जा सकता है. Windows+Space bar यदि आप एक से अधिक भाषाओं में काम करते है और आपको बार-बार भाषा बदलना पड़ती है तो विंडोज़+स्पेसबार से ऐसा किया जा सकता है. विंडोज़+स्पेसबार को टैप करके अपनी पसंद की भाषा सेलेक्ट की जा सकती है. Shift+Control शिफ्ट+ऐरो कीज सेलेक्ट करना आपको पता होगा लेकिन ऐसा करने से सिर्फ एक लेटर ही सेलेक्ट होता है. शिफ्ट+कंट्रोल एक साथ प्रेस कीजिए और फिर ऐरो कीज तो पूरा शब्द एक बार में सेलेक्ट हो जाएगा. आपका काफी सारा टाइम बच जाएगा इस शॉर्टकट से. बताते चलें कि किसी मेन्यू या डायलॉग को पढ़ते समय कुछ शब्द या वाक्य अंडरलाइन रहते हैं. ऐसे होने की एक खास वजह है. उन पर टैप करने से उनको सीधे-सीधे सेलेक्ट किया जा सकता है. Alt+Backspace एक-एक लेटर को डिलीट करने से कोफ्त होती है. अल्ट्+बैकस्पेस का इस्तेमाल कीजिए. एक बार में एक शब्द गायब हो जाएगा. Control+W कंट्रोल C और कंट्रोल V तो बचपन से सीख लिया होगा. किसी प्रोग्राम को बंद करने या क्रोम पर खुली हुई वेबसाइट को बंद करने के लिए कंट्रोल +डब्ल्यू प्रेस कीजिए. पलक झपकते ही काम हो जाएगा. Windows+D काम करते समय किसी भी समय सब कुछ मिनीमाइज करके डेस्कटॉप पर आना हो तो विंडोज+डी कीज का इस्तेमाल कीजिए. इधर प्रेस किया नहीं कि सीधे डेस्कटॉप नजर आएगा. एक बार फिर से प्रेस करेंगे तो वापस स्क्रीन पर आ जाएंगे. स्क्रीन लॉक करनी है विंडोज़+एल (Windows+L) ये काम आपके लिए चुटकियों में कर देगा. विंडोज़ से जुड़े बहुत से काम के फीचर्स पर हमने पहले भी बात की है. आप रोज काम आने वाले इस फीचर्स पर भी नजर मार सकते हैं.