The Lallantop

Aadhaar Card में अब पिता/पति/Co का नाम नहीं दिखेगा, सच्ची में?

Aadhaar Card जितने हमारे काम का है, उतना ही रील बाजों के भी. व्यू चाहिए तो बस आधार कार्ड पर रील बना लो. मगर इसका मतलब ये थोड़े ना है कि कुछ भी बता दो. पिता/पति/Co का नाम हटा दो. यूजर को डरा दो. इस बार भी यही हुआ है.

Advertisement
post-main-image
Aadhaar Card में पिता/पति/Co का नाम नहीं दिखने की बात फर्जी है

अब Aadhaar Card में पिता/पति/ Co का नाम नहीं दिखेगा. सिर्फ 18 साल के कम के आधार कार्ड में पिता या C/o का नाम दिखेगा. जन्म की तारीख में भी सिर्फ साल नजर आएगा. ये सारे डिटेल्स इंटरनल सर्वर में दिखेंगे. नई व्यवस्था 15 अगस्त 2025 से लागू हो गई है. हमने जब अपनी इंस्टा फीड में ऐसी रील देखी तो बड़ी चिंता हुई. दुख हुआ कि इतनी जरूरी जानकारी हमसे कैसे रह गई. लगा चलो आपसे माफी मांग लेंगे और नए अपडेट आपको बता देंगे. लेकिन-लेकिन-लेकिन जब हम इन अपडेट को तलाशने निकले तो पता है क्या पता चला. व्यू का चक्कर बाबू भईया. व्यू का चक्कर.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पता चला कि Aadhaar Card जितने हमारे काम का है, उतना ही रील बाजों के भी. व्यू चाहिए तो बस आधार कार्ड पर रील बना लो. मगर इसका मतलब ये थोड़े ना है कि कुछ भी बता दो. बता क्या दो, यूजर को डरा दो. इस बार भी यही हुआ है.

Aadhaar Card में सब पहले जैसा

आधार कार्ड में पिता/पति/ Co का नाम नहीं दिखने वाली जानकारी एकदम फर्जी है. जैसा पहले था , सब वैसे ही रहेगा. नए आधार कार्ड में या अपडेट हुए आधार कार्ड में वैसे भी पिता या पति के नाम के आगे C/0 लिखा होता है. लेकिन नाम पूरा लिखा होता है. ऐसे ही जन्म की तारीख वाला अपडेट भी एकदम बोगस है. DOB पहले के जैसे तारीख/महीना/वर्ष के फॉर्मेट में नजर आने वाली है.  

Advertisement
Aadhaar Card
Aadhaar Card से जुड़ा फर्जी अपडेट 

ऐसी कोई रील आपको नजर आए तो उसे इग्नोर करें. लेकिन अब हम जो आपको बताने वाले हैं, उसको एकदम इग्नोर नहीं करना है. दरअसल Aadhaar Card Update कराना अब महंगा हो गया है. डेमोग्राफिक, बायोमेट्रिक और डॉक्यूमेंट अपडेट कराने की फीस बुधवार यानी 1 अक्टूबर से बढ़ा दी गई है.

UIDAI के मुताबिक, अब आधार धारकों को डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक अपडेट पर ज्यादा खर्च करना होगा. माने नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर या ईमेल से लेकर फिंगरप्रिंट अपडेट करने पर पहले से ज्यादा पैसा देना होगा.  डेमोग्राफिक अपडेट माने नाम, पता, जन्म की तारीख, मोबाइल नंबर या ईमेल अपडेट करवाने पर 75 रुपये देना होंगे. पहले इसके लिए 50 की फीस लगती थी.

बायोमेट्रिक अपडेट बोले तो फिंगरप्रिंट से लेकर आंखों का स्कैन और फोटो बदलवाने पर अब 125 रुपये देने होंगे. आधार सेंटर पर जाकर कागज-पत्री वाला अपडेट करवाया यानी आईडी प्रूफ और एड्रैस प्रूफ में कोई बदलाव हुआ तो अब 50 की जगह 75 रुपये देने होंगे. myAadhaar पोर्टल पर यह सर्विस 14 जून 2026 तक मुफ्त रहेगी.

Advertisement

वैसे एक जरूरी जानकारी और दे देते हैं. अगर आपका आधार कार्ड पिछले दस साल में एक बार भी अपडेट नहीं हुआ तो एक बार आधार सेंटर का रुख कर लीजिए. ऐसा करना अनिवार्य है. आपको अपने पते या पहचान से जुड़ी जानकारी को अपडेट करना होगा.  

वीडियो: मशहूर गायक लकी अली ने किस बात पर जावेद अख्तर को घेरा, बोले- 'जावेद अख्तर की तरह मत बनो...'

Advertisement