The Lallantop

ट्विटर ब्लू टिक के लिए अमेरिकियों से ज्यादा जेब ढीली करेंगे हम भारत के लोग!

इतना पैसा देने के बाद ब्लू टिक मिलेगा कैसे, ये भी जानिए.

Advertisement
post-main-image
ट्विटर ब्लू इंडिया में भी लॉन्च (image-india today)

एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर (Twitter) के मुखिया बनने के बाद क्या कुछ हो रहा है उसकी खबर आप तक पहुंच रही होगी. लेकिन अब जो खबर आई है उसका सीधा राब्ता अपने देश के लोगों से है. ट्विटर का सब्सक्रिप्शन प्लान 'ट्विटर ब्लू' (Twitter Blue) उम्मीद से बहुत पहले इंडिया में लॉन्च हो गया है. यहां ब्लू टिक के पैसे लगेंगे, वो भी अमेरिका से ज्यादा. 719 रुपये महीना देना होगा ट्विटर वेरिफिकेशन के लिए. किसे देना होगा, कब देना होगा, कैसे देना होगा. आइए बताते हैं.

Advertisement

कहां एक तरफ उम्मीद की जा रही थी कि शायद भारत में ट्विटर ब्लू की फीस दूसरे देशों के मुकाबले कम होगी, लेकिन असल में इसके लिए 719 रुपये महीने का भुगतान करना होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका में इसी सर्विस के लिए 7.99 डॉलर, मतलब 645 रुपये ही देने होंगे. हाल-फिलहाल के लिए ये सर्विस सिर्फ iOS यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. एंड्रॉयड यूजर्स को ये सुविधा कब मिलेगी उसके बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है.

Advertisement
कैसे काम करता है ट्विटर ब्लू?

आईफोन या ऐप्पल के दूसरे डिवाइस, जैसे आइपैड या मैकबुक पर किसी ऐप के भुगतान के लिए जो प्रोसेस होता है, वही प्रोसेस है ट्विटर ब्लू के लिए. आमतौर पर ऐप स्टोर में जब आप किसी ऐप को डाउनलोड करते हैं तो उसके आगे गेट (get) लिखा होता है. लेकिन जो ऐप या सर्विस पैसे लेती हैं, उनके आगे भारतीय मुद्रा में उसका दाम लिखा होता है. ब्लू के लिए भी आपको इसी पर टैप करना होगा. 

बात करें भुगतान की तो वो आप अभी के लिए ऐप्पल आईडी (Apple ID) बैलेंस से ही भुगतान कर पाएंगे. आरबीआई द्वारा डेबिट और क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव के चलते कार्ड पेमेंट फिलहाल संभव नहीं है. आप UPI या नेट बैंकिंग के जरिए ऐप्पल आईडी में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. एक बात का जिक्र और जरूरी है, सब्सक्रिप्शन का पैसा तुरंत ही आपके अकाउंट से डेबिट हो जाएगा. कहने का मतलब इधर आपने 'OK' किया नहीं उधर फंड से 719 उड़न छू!

ऐप स्टोर 
नाम नहीं, दाम से मिलेगा बैज?

ट्विटर का ब्लू टिक या कहें तो वेरिफिकेशन बैज. अभी तक ब्लू टिक सिर्फ नामी-गिरामी लोगों, राजनेताओं, पत्रकारों, चर्चित संस्थानों के लिए ही उपलब्ध था. लेकिन अब कोई भी अपनी जेब ढीली करके ब्लू टिक का रौला जमा सकता है.

Advertisement
सारे अकाउंट का ब्लू टिक एक सा होगा क्या?

बाहर से ऐसा ही लगेगा. लेकिन जानकारी अलग-अलग होगी. अगर आप ट्विटर ब्लू सर्विस के जरिए ब्लू टिक लेते हैं तो आपके अकाउंट के आगे लिखा होगा, ये अकाउंट वेरीफाइड है ‘क्योंकि इन्होंने सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है. उदाहरण के लिए SRKUniverse नाम से एक अकाउंट है जिसने ये सर्विस ली हुई है.’

ट्विटर ब्लू

दूसरी तरफ, जो अकाउंट पहले से वेरीफाइड हैं, उनके आगे साफ-साफ लिखा होगा, अकाउंट वेरीफाइड है क्योंकि ‘ये सरकारी, न्यूज, मनोरंजन या दूसरी किसी फेमस केटेगरी में आता है.’

हालांकि इतनी सारी जानकारी के लिए यूजर को अकाउंट के अंदर आकार ब्लू टिक मार्क पर टैप करना होगा.

पहले से वेरीफाई

वैसे फेमस अकाउंट के लिए ब्लू टिक के साथ ग्रे रंग वाले ऑफिशियल टैग के आने की भी खबर है. एलन मस्क ने ग्रे टैग को कुछ दिन पहले रोल आउट करके हटा दिया था. अंग्रेजी वेबसाइट The Verge के मुताबिक अब ‘Official’ बैज को फिर से रोलआउट किया जा रहा है.

क्या असर होगा ट्विटर ब्लू सर्विस का?

साफ-साफ तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन इसके गलत इस्तेमाल की खबरें सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कुछ दिन पहले किसी ने ट्विटर के नाम से ही ब्लू टिक खरीद लिया था और तमाम ट्वीट भी कर दिए थे. हालांकि अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया. गेमिंग कंपनी Nintendo के नाम से भी फेक अकाउंट बनाया गया था. 

इस बीच एक जानकारी ये आई है कि ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन iOS पर नहीं दिख रहा है. 

कुछ पेड सब्सक्राइबर्स के नीले टिक्के गायब भी हो गए हैं. अभी इस नए लफड़े की और जानकारी आना बाकी है.

वीडियो: ट्विटर का मालिक बनते ही मस्क घिनापन पर उतर आए

Advertisement