The Lallantop

अच्छी सेल्फ़ी की है चाहत तो इन ऐप्स को आजमा कर देखिए!

अच्छी सेल्फ़ी की चाहत हर किसी को होती है.

Advertisement
post-main-image
अच्छी सेल्फ़ी के चक्कर में कई लोग खरीदते हैं महंगे फोन. (image:pexels)
अपने देश की एक खासियत है. पूरा साल त्योहारों से भरा रहता है. होली का त्योहार भी आने ही वाला है. रंगों का त्योहार है तो रंग-बिरंगी सेल्फ़ी भी खूब ली जाएंगी. सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में अलग से कैमरा तो होता ही है, लेकिन सबका पेट उससे नहीं भरता. कहने का मतलब, कई बार लगता है कि स्मार्टफोन के कैमरे ने आपके साथ जस्टिस नहीं किया. ऐसे में कई ऐप्स हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं सेल्फ़ी लेने में.
आप कहेंगे सिर्फ सेल्फ़ी की बात क्यों तो जनाब रियर कैमरे से फोटो
लेने का तरीका हमने आपको बताया था. हमने तो आपको ये भी बताया था कि ओरिजनल क्वालिटी में फोटो कैसे शेयर करते हैं. बहरहाल एक नज़र डालते हैं सेल्फ़ी (selfie apps) के लिए बने ऐप्स पर और साथ में इंस्टाग्राम पर बेहतरीन क्वालिटी में फोटो कैसे शेयर करना है वो भी. Adobe Lightroom फोटो की बात हो और अडोबी का नाम नहीं आए, ऐसा होने से रहा. Adobe Lightroom भी अडोबी का प्रोडक्ट है जो सीधे ऐप से सेल्फी लेता ही है, साथ में प्रीसेट जैसे आसान स्टेप्स से एडिटिंग करके फोटो को एकदम झमाझम भी बना देता है. हमने इस ऐप पर डिटेल में बात की है जो आपके बेहद काम की है. आपका इतने भर से मन ना भरे तो Adobe Photoshop Express और Adobe Photoshop Camera ऐप्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं अपनी सेल्फ़ी में रंग भरने के लिए. ऐप iOS और एंड्रॉयड पर उपलब्ध है.
Adobe Lightroom
Adobe Lightroom
B612 इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करने वालों के बीच ये नया नाम नहीं है. B612 में कई फ़िल्टर्स पहले से मौजूद हैं. अच्छी बात ये है कि आप अपने मन का फ़िल्टर भी बना सकते हैं. ऐप आपको एडिटिंग के लिए सुझाव भी देता है, चाहे बात नॉर्मल लाइट एडजस्ट करने की हो या रात में लो लाइट सेटिंग्स की. लगे हाथ GIF बनाने का फीचर भी आपको मिल जाएगा. B612 मुफ़्त में iOS और एंड्रॉयड पर आपको मिल जाएगा.
B612
B612
Snapseed गूगल ने आपकी सेल्फ़ी के लिए जुगाड़ कर रखा है. Snapseed गूगल की तरफ से आने वाला ऐप है जिसमें कई काम के फीचर मौजूद रहते हैं. इधर ऐप से सेल्फी ली, उधर तमाम टूल्स आपके लिए हाजिर हो जाएंगे. कुल जमा 29 एडिटिंग टूल्स आपको मिलने वाले हैं जिसमें HDR मोड और हीलिंग ब्रश (इरेज करने वाला) भी शामिल है. ऑटो मोड सारे काम खुद ही कर देगा और फेस इनहांस तो सिर्फ सेल्फ़ी पर फोकस करता है. पोर्ट्रेट मोड को ठीक करने के लिए 3D मॉडल भी है. एक तरफ Google का ऐप और वो भी फ्री, ऐसे में ट्राइ करना तो बनता है. प्लेटफॉर्म की भी चिंता नहीं, क्योंकि दोनों पर मिल जाएगा.
Snapseed
Snapseed
Fotogenic नाम से ही पता चलता है कि ऐप सेल्फ़ी को ध्यान में रखकर बनाया गया है. सेल्फ़ी लेने से एडिट करने के तमाम टूल्स तो हैं ही, ऐप वो भी कर देगा जो आपके पास है नहीं. ऐप आपको अपनी फोटो में टैटू लगाने का जुगाड़ देता है. सोचिए किसी को इम्प्रेस करना है तो कितना बढ़िया तरीका है. स्टिकर्स से लेकर जरूरी फ़िल्टर्स, टेक्स्ट जैसे सारे ऑप्शन ऐप में आपको इनबिल्ड मिलने वाले है. ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.
Fotogenic
Fotogenic
Snapchat स्नैपचैट अपने युनीक फीचर्स के लिए जाना जाता है, लेकिन ये सेल्फ़ी लेने में भी आपकी खूब मदद कर सकता है. iOS और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध Snapchat अपनी AR (Augmented Reality) तकनीक से सेल्फ़ी कैप्चर करता है. एडिटिंग के लिए फ़िल्टर्स की भी कोई कमी नहीं है. आप अपना एडिट किया फोटो सेव भी कर सकते हैं दूसरे ऐप्स पर शेयर करने के लिए. फ़ेसबुक पर आपने कइयों की प्रोफाइल फोटो पर डॉग फ़िल्टर देखा होगा, वो स्नैपचैट की देन है.
Snapchat
Snapchat
LightX सेल्फ़ी तो अच्छी है, लेकिन बैकग्राउंड ठीक नहीं लग रहा. आपके साथ भी कई बार ऐसा होता होगा और बैकग्राउंड हटाने में मुश्किल व कोफ्त दोनों होती होगी. LightX ऐप आपकी इसी समस्या का समाधान है. lasso टूल्स की मदद से बैकग्राउंड रिमूव किया जा सकता है. दो फोटोज एक साथ लगाइए या फिर नॉर्मल फोटो में पोर्ट्रेट मोड डालिए. ऐप आपके लिए सारे काम बखूबी करेगा और अच्छी बात ये है कि यह ऐप दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध भी है.
Lightx
Lightx
Google Camera and Phone Camera गूगल पिक्सल फोन के कैमरे की तारीफ हर जगह होती है, लेकिन वो हर स्मार्टफोन में मिलने से रहा. लेकिन आप गूगल कैमरा ऐप जरूर इस्तेमाल कर सकते हैं यदि आपका स्मार्टफोन मेकर इसकी इजाजत देता है. आप गूगल पर चेक कर सकते हैं कि आपके फोन पर गूगल कैमरा ऐप डाउनलोड हो सकता है. यदि ऐसा है तो बढ़िया सेल्फ़ी का जुगाड़ आपके पास है. जैसा हमने कहा, जरूरी नहीं है कि ऐप आपको मिल ही जाए तो आप अपने फोन कैमरा ऐप पर भी एक बार नजर डालिए. यकीन मानिए तमाम टूल्स, फ़िल्टर्स से लेकर एडिटिंग तक आसानी से हो जाएगी. आजकल तो AI (Artificial intelligence) की मदद से बढ़िया फोटो लेना नॉर्मल हो चुका है.
Google Camera
Google Camera

आईफोन यूजर एडिटिंग के लिए हिडेन मेन्यू का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्या कहा, आपको नहीं पता ये क्या चीज है? दोस्त, आईफोन में किसी भी फोटो को एडिट करने के लिए राइट कॉर्नर पर टैप करते हो ना, बस वहीं एक पेंसिल जैसा आइकन नजर आएगा. उसको टैप करते ही एक नया मेन्यू ओपन हो जाएगा.
Iphone Photo
iPhone Photo

आपको क्या लगा कि हम भूल गए? नहीं, जैसा हमने पहले कहा था कि अच्छी-अच्छी फोटो को ओरिजनल क्वालिटी
में कैसे भेजना है वो हम आपको बात चुके हैं. इंस्टाग्राम पर भी ऐसा किया जा सकता है. प्रोफाइल में राइट कॉर्नर पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाइए. अकाउंट में आपको data usage का ऑप्शन मिलेगा. High quality uploads इनेबल कीजिए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement