The Lallantop

ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर सिक्योरिटी के बारे में जानना है? ये ऐप्स बहुत काम आएंगे

ये ऐप्स आपको धोखाधड़ी से बचा सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
सांकेतिक फोटो. (freepik)

कहते हैं अगर मर्ज का पता वक्त रहते चल जाए या फिर खतरे का अंदेशा पहले हो जाए तो बहुत कुछ कंट्रोल किया जा सकता है. ये बात जितनी आम जिंदगी के लिए माकूल है उतनी ही ऑनलाइन दुनिया के लिए भी. ऑनलाइन दुनिया में ठगी के मामले बहुत आम हैं. बचाव के तरीके भी बहुत हैं. लेकिन कितना अच्छा हो कि अगर हमें साइबर सिक्योरिटी और ऑनलाइन फ्रॉड का थोड़ा बहुत ज्ञान हो. शायद फिर हम फ्रॉड से बच जाएं. इस आर्टिकल में हम आपको कुच ऐसे ही ऐप्स के बारे में जानकारी देंगे, जिनमें ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर सिक्योरिटी के बारे में बेसिक जानकारी दी जाती है.

Advertisement
Safe Me

सेफ मी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो साइबर सिक्योरिटी पर आपके ज्ञान में इजाफा करेगा. वीडियो से लेकर सीखने के कई छोटे-छोटे तरीके हैं, जो आपके कान्सेप्ट ठीक करेंगे. आपके ज्ञान को परखने के लिए सवाल-जवाब की शक्ल में असाइनमेंट भी उपलब्ध हैं. पासवर्ड प्रोटेक्शन और चैट सपोर्ट जैसे कई और फीचर भी आपको ऐप में देखने को मिलेंगे.

सेफ मी
IT & Cybersecurity Pocket Prep

आईटी और साइबर सिक्योरिटी से जुड़े 17 किस्म के एग्जाम इस ऐप को खास बनाते हैं. सीखने के लिए क्विज़ भी है, तो उदाहरण के साथ सिखाने वाले तरीके भी. सच्ची-मुच्ची में आपने सीखा या नहीं, उसकी प्रोग्रेस देखने के लिए ग्राफिक्स भी हैं. Question of the day जैसे तरीके आपको ऐप पर बने रहने में मदद करेंगे तो स्क्रीन पर आपके नॉलेज का डैश बोर्ड भी नजर आएगा.

Advertisement
IT & Cybersecurity Pocket Prep
Learn Cyber Security

जीरो से स्टार्ट करने का मन है, तो ये ऐप आपके लिए है. साइबर सिक्योरिटी के साथ कंप्यूटर सेफ़्टी से जुड़े कई कोर्स उपलब्ध हैं. लगे हाथ कोडिंग और प्रोग्रामिंग का ज्ञान भी आपको इसी ऐप पर मिल जाएगा. ऑप्शन बेस्ड क्विज खेलने का भी इंतजाम है. इतना ही नहीं, जो आपने मन लगाकर पढ़ाई की तो बाकायदा सर्टिफिकेट भी मिलेगा. अगर आप साइबर से जुड़े किसी करियर की तलाश में हैं, तो ये ऐप आपके काम आ सकता है.

Learn Cyber Security
Cyware Social

नाम जितना अलग है, काम भी लगभग वैसा ही है. साइबर सिक्योरिटी से जुड़े तमाम आर्टिकल आपको इस ऐप पर पढ़ने को मिल जाएंगे. एक्सपर्ट्स के ब्लॉग्स और ओपिनियन भी इस ऐप के फीचर्स में शामिल हैं. अलग-अलग कैटेगरी जैसे मालवेयर, थेफ्ट और फ्रॉड के सेक्शन आपको ऐप पर मिलेंगे. दुनिया-जहान में साइबर सिक्योरिटी पर होने वाली बातें और इवेंट्स की जानकारी भी आपको इसी ऐप पर मिलेगी.

Cyware Social
Cyber Security Quiz

अगर आप थोड़े प्रो टाइप हैं. मतलब अगर आपको ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर सिक्योरिटी के बारे में बहुत कुछ पता है, तो ये ऐप आपके लिए ही बना है. आईटी और कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने वालों के लिए भी ये ऐप बहुत काम का है. तमाम किस्म के सवाल-जवाब, वो भी बढ़िया यूजर इंटेरफेस के साथ मिलेंगे आपको. 

Advertisement
Cyber Security Quiz

ये तो हुई ऐप्स की बात. इस्तेमाल करेंगे तो फायदा ही होगा. लेकिन ऐप इस्तेमाल करें या ना करें. ऑनलाइन फ्रॉड से बचें. तरीका चाहे जो भी हो.     

वीडियो: एयरटेल और जियो इस्तेमाल करने वालों, आपके शहर में 5G सर्विस आई या नहीं? यहां जान लीजिए

Advertisement