The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

इन 13 शहरों के लोगों को सबसे पहले मिलेगा 5जी नेटवर्क का मज़ा!

पहले साल 2021 में 5जी नेटवर्क को लॉन्च होना था.

post-main-image
इन शहरों में 5जी नेटवर्क की चल रही है टेस्टिंग
नए साल में इंडिया के चुनिंदा 13 शहरों को मिल सकता है 5G का तोहफा. भारत में 5G नेटवर्क इस्तेमाल करने का सपना देख रहे सभी लोगों को तो अभी इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन कुछ शहरों जैसे कि दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़ में हो सकता है कि ये सर्विस चालू हो जाए. वैसे साल 2021 में ही 5G तकनीक को रोल आउट हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं है. ऐसा क्यों नहीं हुआ और उसके कारण क्या हैं? इस पर हम आपको पहले ही विस्तार से बता चुके हैं. अब डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) ने जानकारी दी है कि 2022 में 13 शहरों में 5G सर्विस शुरू हो जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि भारत की तीनों प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया ने भारत के अलग-अलग शहरों में 5G के ट्राइल्स किए हैं. अभी तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, चारों प्रमुख महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के साथ कुल 13 बड़े शहर आने वाले साल में तेज गति की इंटरनेट सेवा यानी 5G का उपयोग कर पाएंगे. वैसे तो 5G तकनीक क्या है, उस पर बहुत बात हो चुकी है. फिर भी नए पाठकों के लिए बता देते हैं कि ये तकनीक मुख्य तौर पर 3 बैंड पर काम करती है- हाई, मीडियम और लो फ्रिक्वेंसी. हर बैंड पर इंटरनेट की स्पीड अलग-अलग होती है, जैसे कि लो पर 100 Mbps. हाई बैंड पर स्पीड तो 20 Gbps तक जा सकती है लेकिन कवरेज एरिया कम हो जाता है. कुल मिलाकर आज मिलने वाली 4G स्पीड से दस गुना ज्यादा स्पीड मिल सकती है. इसी साल सितंबर में DoT ने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) को इंटरनेशनल मोबाइल टेलीकम्युनिकेशन्स (IMT/5G) स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए रेकमेंडेशन भी दिया था. इस रेकमेंडेशन में रिजर्व प्राइस, बैंड प्लान, ब्लॉक साइज़ जैसे कई पॉइंट की नीलामी और उससे जुड़ी शर्तों का जिक्र था. चारों मेट्रो शहरों के अलावा अहमदाबाद, बैंगलुरू, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, लखनऊ और पुणे में अगले साल 5G आम यूजर के लिए आएगा. लगभग दो साल से 5G स्मार्टफोन लेकर घूम रहे लोगों के लिए ये खबर राहत भरी हो सकती है.