The Lallantop

SBI का डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर पढ़कर सॉलिड झटका लगेगा, पता है क्यों?

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने डेबिट कार्ड के Annual Maintenance के चार्जेस में बदलाव किये हैं. अब हमें साल के 75 रुपये प्लस GST एक्स्ट्रा देने होंगे. इस बदलाव में कोई लेकिन-वेकीन नहीं है. मतलब कार्ड कोई सा भी हो. चुंगी कटना तय है.

Advertisement
post-main-image
एसबीआई डेबिट कार्ड्स पर चार्जेस बढ़ गए हैं (तस्वीर: आजतक)

हैप्पी (नहीं) न्यू ईयर दोस्तों. अजी 1 जनवरी वाला नहीं बल्कि 1 अप्रैल वाला. वैसे भी 1 जनवरी वाला याद रहे या नहीं 1 अप्रैल वाला तो याद रहता ही है. इस डायरेक्ट कनेक्शन हमारी जेब से जो होता है. नया वित्तीय वर्ष (FY 2024-25) चालू होता है इस तारीख से और इस बार इसने स्टार्ट होते ही वाकई हमारे जेब में एक बड़ा सा छेद कर दिया है. हमारी इसलिए कहा क्योंकि जिस चीज की बात होने वाली है उसका नाता आपके और हमारे जेब में होता ही है. हम बात कर रहे हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के अकाउंट (SBI hikes annual maintenance charges) की.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल देश के सबसे बड़े बैंक ने अपने डेबिट कार्ड के वार्षिक रखरखाव (annual maintenance) के चार्जेस में बदलाव किये हैं. अब हमें साल के 75 रुपये प्लस जीएसटी (GST) एक्स्ट्रा देने होंगे. इस बदलाव में कोई लेकिन-वेकीन नहीं है. मतलब कार्ड कोई सा भी हो. चुंगी कटना तय है. अब आप जेब में हाथ डालकर अपने कार्ड को देखें उसके पहले जरा पूरी खबर भी जान लीजिए.

1 अप्रैल से बदलाव हो चुका है

डेबिट कार्ड लिस्ट में शामिल हैं क्लासिक सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टेक्टलैस (टची-टची) वाला और बाकी सब. मसलन युवा, गोल्ड, कॉम्बो और प्लेटिनियम भी. एक लाइन में कहें तो हर कार्ड पर नए वित्तीय साल में 75 रुपये प्लस जीएसटी एक्स्ट्रा लगेगा. लिस्ट हम दे रहे हैं. आप अपना वाला देख लीजिए.

Advertisement

# Classic debit cards

क्लासिक सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टेक्टलैस के लिए अभी चार्ज 125 रुपये प्लस जीएसटी था मगर अब ये 200 रुपये प्लस GST हो गया है.

# Yuva और Gold 
इस श्रेणी के कार्ड्स के लिए चार्जेस 175 रुपये प्लस जीएसटी हुआ करता था मगर अब ये 250 रुपये प्लस जीएसटी होगा.

Advertisement

# Platinum Debit Card

प्रीमियम नाम और चार्जेस भी वैसे ही. पिछले वित वर्ष तक इसका चार्ज 250 रुपये प्लस जीएसटी था लेकिन अब 325 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा.

# Premium Business Debit Card

अब लगेंगे 425 रुपये प्लस जीएसटी जो पहले 350 रुपये प्लस जीएसटी हुआ करते थे.

ये भी पढ़ें: 1 अप्रैल से ये बड़े बदलाव होने वाले हैं, अपने काम की बात एक क्लिक में जान लें

दुख अभी खत्म नहीं हुआ है क्योंकि एसबीआई ने नया डेबिट कार्ड जारी करने के चार्जेस भी बढ़ा दिए हैं. हालांकि ऐसा हर श्रेणी में नहीं है लेकिन प्लैटिनम डेबिट कार्ड धारकों को कम से कम 300 रुपये देना होंगे. बाकी ग्राहक अभी चैन की सांस ले सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए भी

SBI Card ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल, 2024 से कुछ क्रेडिट कार्डों के जरिये रेंटल भुगतान पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलना बंद हो जाएगा. इसमें ऑरम, SBI कार्ड एलीट, SBI कार्ड एलीट एडवांटेज, SBI कार्ड पल्स शामिल हैं. वहीं, कुछ क्रेडिट कार्डों पर रेंटल भुगतान पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलना जारी रहेगा.

दुख अल्ट्रा प्रो मैक्स 

 

वीडियो: खर्चा पानी: क्या पुरानी शराब नीति बहाल होने के बाद दिल्ली सरकार की रिकॉर्ड तोड़ कमाई हुई है?

Advertisement