
Sandes: सरकार का बनाया देसी वॉट्सऐप अब सबके लिए चालू हो गया है!
जानिए संदेस को कैसे इंस्टॉल करना है.
Advertisement

संदेस ऐप को कैसे डाउनलोड करना है और कैसे चलाना है, हम बताएंगे.
भारत सरकार ने अपना खुद का वॉट्सऐप जैसा ऐप कुछ समय पहले बनाया है. नाम है Sandes - Government Instant Messaging System (GIMS). पहले ये पब्लिक के लिए नहीं था. इसे सिर्फ़ सरकारी अधिकारी और कर्मचारी ही इस्तेमाल करके टेस्ट कर रहे थे. मगर अब संदेस ऐप सभी लोगों के लिए मौजूद है. इस ऐप को नैशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ने बनाया है.
Sandes में क्या खास है?
वॉट्सऐप की ही तरह संदेस एक इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस है. ये देखने में फ़ोन के मैसेज ऐप्लीकेशन की तरह दिखता है, मगर इसके फीचर एक मॉडर्न मैसेजिंग ऐप वाले हैं. यहां पर मौजूद चैट एंड-टू-एंड इन्क्रिप्टेड हैं. मतलब कोई तीसरा आपकी चैट नहीं देख सकता, ऐसा दावा है. ऐप पर चैट और ग्रुप चैट के साथ-साथ ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का सिस्टम भी मौजूद है. वॉट्सऐप की ही तरह यहां भी फ़ोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स, ऑडियो और कॉन्टैक्ट वग़ैरह साझा किये जा सकते हैं. इसकी जरूरत क्यों पड़ी और इसके फीचर्स क्या हैं, इसके बारे में हमारी ये रिपोर्ट आप पढ़ सकते हैं.
एंड्रॉयड वाले कैसे डाउनलोड करें?
संदेस ऐपल के ऐप स्टोर पर मौजूद है. आईफोन चलाने वाले इसे स्टोर से आराम से डाउनलोड कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर ये ऐप अभी मौजूद नहीं है. लेकिन आप चाहें तो संदेस की वेबसाइट पर जाकर एंड्रॉयड के लिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं. Gims.gov.in वेबसाइट पर जाकर आप एंड्रॉयड वर्ज़न डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं.
संदेस ऐप इंस्टॉल करके आप मोबाइल नंबर या ईमेल के ज़रिए इस पर अकाउंट खोल सकते हैं.
कैसे इंस्टॉल करें?
ऐपल ऐप स्टोर या Gims.gov.in वेबसाइट से लेकर इंस्टॉल करने के बाद अब अकाउंट खोलना होगा. इसके लिए अपने मोबाइल नंबर या ईमेल अड्रेस की मदद से अकाउंट बना लीजिए. OTP डालिए, अपना नाम डालिए और जेन्डर चुनिए. इसके बाद आप चाहें तो अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी लगा सकते हैं. इसके बाद ऐप आपसे आपकी लोकेशन मांगेगा. ये काफी अजीब है. आप चाहें तो इसे मना करके आगे बढ़ सकते हैं. बस चालू हो गया संदेस.
संदेस की जरूरत क्या है?
वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर हाल में काफी चिंता सामने आई है. भारत सरकार ने भी चिंता जताते हुए कंपनी से प्राइवेसी पॉलिसी में किए गए बदलाव वापस लेने के लिए कहा था. मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड IT ने इस बात पर भी आपत्ति जताई थी कि वॉट्सऐप की पॉलिसी यूरोप के लिए अलग है और इंडिया के लिए अलग. मिनिस्ट्री ने वॉट्सऐप के ग्लोबल CEO विल कैथकार्ट से ये डिटेल्स भी मांगी थीं कि वॉट्सऐप इंडियन यूजर्स की किस-किस तरह की जानकारी इकट्ठा करता है. बहरहाल, संदेस ऐप भारत के स्वदेसी वॉट्सऐप की तरह काम करने के इरादे से बनाया गया है. आम जनता इसे इस्तेमाल करे न करे, इस बात की उम्मीद बहुत ज़्यादा है कि सरकारी कर्मचारियों की आधिकारिक बातें इसी प्लैट्फॉर्म की मदद से होंगी.

Add Lallantop As A Trusted Source

Advertisement
Advertisement
Advertisement