रिवायत के मुताबिक Samsung ने जनवरी के महीने में अपनी फ्लैगशिप सीरिज Samsung Galaxy S25 को लॉन्च कर दिया है. साउथ कोरियन दिग्गज ने हमेशा की तरह इसके तीन मॉडल पेश किए हैं. आपने ठीक पढ़ा, क्योंकि गैलेक्सी स्लिम जिसकी बहुत चर्चा थी, वो कहीं नजर नहीं आया. हालांकि, कंपनी ने Galaxy S25 Edge मॉडल की एक झलक जरूर दिखाई. ये ही शायद स्लिम मॉडल के तौर पर भविष्य में लॉन्च होगा. हाल फिलहाल सैमसंग ने Galaxy S25, Galaxy S25+ और बिग बॉस Galaxy S25 Ultra को बाजार में उतारा है. भारत में इनकी बिक्री 7 फरवरी से शुरू होगी.
Samsung Galaxy S25 Ultra मार्केट में आया, सारे फीचर्स एकदम 'टॉप-क्लास', लेकिन बैटरी कोविड के जमाने की डाल दी
Samsung Galaxy S25 सीरिज के तीनों स्मार्टफोन की सबसे खास बात इनका प्रोसेसर है. अब भारत में भी तीनों मॉडल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आयेंगे. कंपनी ने अपने इनहाउस Exynos प्रोसेसर को तज दिया है. इसके साथ बेस मॉडल भी 12 जीबी रैम के साथ आने वाला है.

Samsung Galaxy S25 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन की सबसे खास बात इनका प्रोसेसर है. अब भारत में भी तीनों मॉडल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आयेंगे. कंपनी ने अपने इनहाउस Exynos प्रोसेसर को तज दिया है. इसके साथ बेस मॉडल भी 12 जीबी रैम के साथ आने वाला है. और क्या है, वो भी जान लेते हैं.
Galaxy S25 Ultra स्पेसिफिकेशनफ्लैगशिप Galaxy S25 Ultra का डिजाइन पूरी तरह से बॉक्स जैसा हो गया है. इसके साथ डिस्प्ले भी पिछले साल के Galaxy S24 Ultra के मुकाबले थोड़ा बड़ा होकर 6.9 इंच हो गया है. डिस्प्ले पर Corning Gorilla Armor 2 का प्रोटेक्शन मिलेगा. प्यारा-दुलारा S-Pen पिछले मॉडल के जैसे अपनी जगह पर खुसा हुआ है. फोन का वजन 218 ग्राम है मतलब थोड़ा लाइट-लाइट वाला कार्यक्रम.

स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी के साथ आने वाला है जो आज की तारीख में निराश करने वाला है. क्योंकि आजकल ज्यादातर फ्लैगशिप 6000mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी के साथ आते हैं. कंपनी ने बैटरी में Galaxy S20 Ultra के टाइम से कोई बदलाव नहीं किया है. बात करें कीमत की तो भारत में इसका 12 जीबी रैम और 256 जीबी वाला वेरिएंट ₹1,29,999 में मिलेगा. प्री-बुकिंग पर इतने ही दाम में कंपनी 512 जीबी मॉडल ऑफर कर रही है.

गैलेक्सी फ्लैगशिप अपने चांद के पार चलो वाले कैमरे के लिए जाने जाते हैं. इस बार भी मेन शूटर 200 मेगापिक्सल का है मगर ultra-wide सेंसर 12 मेगापिक्सल की जगह 50 मेगापिक्सल का हो गया है. 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी है, जो 5x ऑप्टिकल जूम स्पोर्ट करेगा. इसके साथ एक 10 मेगापिक्सल का 3x ऑप्टिकल जूम वाला टेलीफोटो लेंस भी रख लीजिए. पीछू की तरफ कैमरा असेंबली शानदार-जबरदस्त-जिंदाबाद है, मगर सेल्फी सेंसर अभी भी 12 मेगापिक्सल पर अटका हुआ है. मुआ कैमरा ना हुआ क्रिकेट टीम का सदस्य हो गया. बेचारे को कोई भाव ही नहीं देता.
स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 मिलेगा, जिसके ऊपर Samsung's One UI 7 यूजर इंटरफेस है. मतलब नए फीचर्स तो भर-भरकर मिलने वाले हैं जिसकी झलक इसके बीटा वर्जन में सभी ने देखी है. 7 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम और इतने ही साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलते रहेंगे. स्मार्टफोन में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के मामले में सैमसंग बाकी कंपनियों से मीलों आगे है. कंपनी ने इसको बरकरार रखते हुए AI agents फीचर दिया है. ये फीचर यूजर की आदतों को समझकर उसके हिसाब से फोन को कस्टमाइज करेगा. फोटो में "Generative Edit" जैसे नए फीचर जोड़े गए हैं.
कंपनी ने Live Video नाम से एक नया फीचर स्क्रीन पर जोड़ा है जो स्क्रीन पर कई सारी लाइव एक्टिविटी दिखाता रहेगा. फिलहाल के लिए इतना ही. जल्द और डिटेल्स के साथ हाजिर होंगे.
वीडियो: ये हैं 2024 का बेस्ट स्मार्टफोन्स, क्या इस लिस्ट में आपका फोन भी शामिल है?