Samsung ने जनवरी के आखिरी हफ्ते में परंपरा-प्रतिष्ठा-अनुशासन बरकरार रखते हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S25 Ultra लॉन्च किया. मतलब ऐसा साउथ कोरियन दिग्गज का कहना है. मगर ऐसा प्रतीत होता है कि शायद कंपनी ने Galaxy S24 UltraS (MKBHD के शब्दों में) बाजार में उतारा है. मगर दिखता तो वो Galaxy S24 Ultra (जेरी भईया के शब्दों में) ही है. जितने एक्सपर्ट उतनी बातें वाला मामला लग रहा है. एक्सपर्ट इसलिए क्योंकि फोन अभी तलक आम यूजर्स के हाथ नहीं लगा है. प्री-ऑर्डर करने वालों को 7 फरवरी से डिलेवरी मिलना चालू होगी. लेकिन फोन की छीछालेदर पहले ही स्टार्ट हो गई है.
Galaxy S25 Ultra की कैमरा रिंग नकली है क्या? वीडियो में तो ऐसा ही दिख रहा!
दरअसल जब 22 जनवरी को Galaxy S25 Ultra की पहली झलक आई, तभी से यूजर्स और एक्सपर्ट दुख और खुशी के बीच झूल रहे थे. फोन तकरीबन Galaxy S24 Ultra जैसा ही था. ये सोच कर तसल्ली कर ली की नया प्रोसेसर और अपग्रेड किया टेलीफोटो लेंस मिलेगा. मगर अब लेंस के छल्ले (Camera Rings are Fake) निकल रहे हैं.

दरअसल जब 22 जनवरी को फोन की पहली झलक आई, तभी से यूजर्स और एक्सपर्ट दुख और खुशी के बीच झूल रहे थे. फोन तकरीबन Galaxy S24 Ultra जैसा ही था. ये सोच कर तसल्ली कर ली की नया प्रोसेसर और अपग्रेड किया टेलीफोटो लेंस मिलेगा. मगर अब लेंस के छल्ले (Camera Rings are Fake) निकल रहे हैं.
Galaxy S25 Ultra के छल्ले तो छलावा हैGalaxy S25 Ultra और Galaxy S24 Ultra में सबसे बड़ा अंतर उसकी कैमरा असेंबली में था. ‘था’ क्यों लिखा वो अभी आपको पता चलेगा. Galaxy S24 Ultra के तीनों कैमरे फ्लैट डिजाइन वाले थे तो Galaxy S25 Ultra में बड़ी सी रिंग लगी थी. हालांकि अंदर का मामला सेम-सेम ही है. मतलब वही 200 मेगापिक्सल वाला मेन शूटर. अपग्रेड के नाम पर टेलीफोटो लेंस 10 की जगह 50 मेंगापिक्सल हो गया. कंपनी ने फोन के S-Pen से ब्लूटूथ का सपोर्ट भी हटा दिया. माने पेन अब बस स्क्रीन पर लिखने के काम ही आने वाला है.
ये भी पढ़ें: Galaxy 25 Ultra के लिए ₹1,29,999 खर्च करने के बाद भी 'Bluetooth' नहीं मिलेगा
यूजर्स और एक्सपर्ट सह लेंगे वाले मानस में थे जब तक फोन Jerry भइयों के हाथ नहीं लगा था. भाई का JerryRigEverything के नाम से यूट्यूब चैनल है जहां वो दुनिया भर के डिवाइस की चीर-फाड़ करते हैं. नेक काम है क्योंकि इससे डिवाइस की असलियत पता चलती है. मगर जो आप कमजोर दिल वाले हैं तो जरा दिल थामकर इनके वीडियो देखें. मतलब भले अपने पैसे नहीं लगे हों फिर भी दिल से बुरा लगता है.
खैर जैसे ही फोन इनके हाथ लगा. सैमसंग का एक और कारनामा सामने आया. Galaxy S25 Ultra में जो कैमरा रिंग लगी हैं वो बस बाहर से चिपकी हैं. आसानी से निकल आती हैं. एकदम वैसे जैसे मार्केट में कैमरा लेंस प्रोटेक्टर मिलते हैं. बस फिर क्या था. सोशल मीडिया पर इस वीडियो की क्लिप्स वायरल हैं. जेरी का वीडियो भी तीन दिन में 3 मिलियन (30 लाख) के पार है. जेरी ने सैमसंग को अगले साल बढ़िया वाली गोंद लगाने की सलाह भी दी है. आगे कुछ लिखने की जरूरत नहीं क्योंकि सब दिख तो रहा है. वैसे फोन में कुछ होना और कुछ दिखना सैमसंग के लिए नई बात नहीं है. कुछ सालों पहले Geekbench स्कोर के लिए CEO जोंग ही हैंग को सार्वजनिक तौर पर माफी तक मांगनी पड़ी थी. वैसे कंपनी इंक्रीमेंटल अपडेट, कॉस्मेटिक चेंज जैसे शब्द पकड़कर अपना काम चला सकती है.
ये भी पढ़ें: ये Geekbench क्या बला है जिसके आगे Samsung और Xiaomi ने कान पकड़ लिए?
साउथ कोरियन दिग्गज हर साल परंपरा-प्रतिष्ठा-अनुशासन बरकरार रखते हुए नई गैलक्सी सीरीज लॉन्च करती है. मगर लगता है इस बार जैसे बस परंपरा ही बच पाई है.
वीडियो: Samsung Galaxy S25 Ultra Review: फीचर्स और बैटरी का हिसाब-किताब समझ लीजिए