अगर आपके पास सैमसंग का स्मार्टफोन है तो फिर आप सारे काम छोड़कर इस खबर को पूरा पढ़ लीजिए. काहे से आपके फोन पर तड़गे साइबर अटैक के पूरे चांस हैं. आप एकदम सही पढ़े हैं. इस बार निशाना iPhone नहीं बल्कि साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग के स्मार्टफोन हैं. सैमसंग के कई स्मार्टफोन में AppCloud नाम का एक सॉफ्टवेयर है जिसका कनेक्शन इजरायल की एक कंपनी ironSource से है. ironSource का नाम पहले भी फोन हैकिंग और Spyware में जुड़ चुका है. AppCloud सॉफ्टवेयर साल 2022 से ही इंडिया सहित West Asian और North African देशों में पहले से इंस्टाल होकर आ रहा है.
Samsung के फोन में इजरायली जासूसी सॉफ्टवेयर! सेटिंग्स चेक कीजिए. कहीं आप भी शिकार तो नहीं?
AppCloud की खास बात ये है कि आप इसे फोन से हटा (Samsung app cloud Israeli phones-controversy) नहीं सकते. ये सॉफ्टवेयर लगातार फोन का डेटा कलेक्ट करता है. एक्सपर्ट ने अब इसे 'Unremovable Israeli spyware' नाम दे दिया है. आप क्या करेंगे. हम बताते हैं.


AppCloud की खास बात ये है कि आप इसे फोन से हटा नहीं सकते. ये सॉफ्टवेयर लगातार फोन का डेटा कलेक्ट करता है. एक्सपर्ट ने अब इसे 'Unremovable Israeli spyware' नाम दे दिया है. आप क्या करेंगे. हम बताते हैं.
Galaxy M, F, और A series से कनेक्शन
साउथ कोरियन कंपनी अपनी बजट सीरीज के स्मार्टफोन जिसमें M, F और A शामिल हैं, उसमें AppCloud नाम से एक सॉफ्टवेयर साल 2022 से ही इंस्टाल करके दे रही है. अपने नाम के मुताबिक ये कोई क्लाउड बेस्ड सॉफ्टवेयर नहीं है बल्कि एक किस्म का ब्लोटवेयर है जो यूजर्स को कई थर्ड पार्टी ऐप्स डाउनलोड करने के लिए कहता है.
ये भी पढ़ें: Apple ने जारी की iPhone यूजर्स के लिए जासूसी की चेतावनी, कहीं आपका फोन भी तो...
साफ समझ आता है कि सैमसंग ने इसको डेवलपर्स से कमाई के लिए ही इंस्टाल किया है. डिवाइस को पहली बार सेटअप करते समय AppCloud कई सारे ऐप्स को डाउनलोड करने का सुझाव देता है. हालांकि यूजर्स इसके सुझावों को नकार सकते हैं मगर यह फिर भी लगातार यूजर को Complete Your Setup का पॉपअप भेजता रहता है. इस सबके बाउजूद इस ऐप को अभी तलक महज एक ब्लोटवेयर ही माना जाता था मगर अब इसका कनेक्शन ironSource से निकला है.
ironSource एक इजरायल की कंपनी है जो जिसका नाम “InstallCore” नाम के Spyware को फोन में इंस्टाल करने के लिए सामने आ चुका है. ये सॉफ्टवेयर बिना यूजर की इजाजत के और सारी सिक्योरिटी को बाइपास करके डेटा कलेक्ट कर सकता था. यही कंपनी AppCloud की भी मालिक है. वैसे तो ironSource का मालिकाना हक भी अब एक और अमेरिकी कंपनी Unity के पास है मगर तार तो इसी कंपनी से जुड़ते हैं.
AppCloud को लेकर कई सारी दिक्कतें हैं. जैसे इस ऐप को फोन से हटा नहीं सकते सिर्फ disable कर सकते हैं. ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी भी ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है. माने ये यूजर का कौन से डेटा कलेक्ट करता है और उसका क्या करता है, किसी को नहीं पता. अब AppCloud वाकई यूजर का डेटा इकट्ठा करता हु या नहीं मगर International Cyber Digest नाम के एक्स अकाउंट की ताजा पोस्ट ने इस बात को खूब हवा दी है कि यह ऐप एक जासूसी सॉफ्टवेयर है.
लेबनान की डिजिटल राइट ऑर्गेनाइजेशन SMEX ने भी इस साल के स्टार्टिंग में इस ऐप को लेकर कई सवाल किए थे. पोस्ट के बाद यूजर्स अब सैमसंग से इस ऐप को हटाने के लिए कह रहे हैं. सैमसंग की इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वैसे सैमसंग और ironSource की दोस्ती भी कोई नई नहीं है. सैमसंग इस कंपनी की सर्विस का इस्तेमाल Europe, Russia,और Southeast Asia के ग्राहकों के लिए करती रही है. ironSource’s Aura technology स्मार्टफोन में यूजर के device experiences को बेहतर बनाने का काम करती है. आगे जो भी होगा, वो हमसे साझा करेंगे. फिलहाल के लिए अगर आपके पास M, F और A सीरीज का कोई स्मार्टफोन है तो सेटिंग्स में जाकर ये काम कर लीजिए.
Settings > Apps > AppCloud > Disable कर दीजिए.
Galaxy Store में Block background data का बटन दबा दीजिए.
सिस्टम सेटिंग्स में “Allow from this source” को Disable कर दीजिए.
वीडियो: NIA ने लाल किला ब्लास्ट में इस्तेमाल हुए विस्फोटक के बारे में क्या बताया?






















