आज की तारीख में स्मार्टफोन खरीदने के लिए बटुए में पैसे नहीं बल्कि सिर्फ आधार कार्ड चाहिए होता है. कहने का मतलब EMI पर स्मार्टफोन खरीदना उतना ही आसान है जितना बाजू वाले चचा की दुकान से जाकर दूध खरीदना. EMI का ऑप्शन ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों में उपलब्ध है. सब ठीक है मगर दिक्कत उस दिन होती है जब किसी भी वजह से EMI बाउंस हो जाती है. बैंक से लेकर एजेंट तक का फोन आना स्टार्ट हो जाता है. हालांकि कोई भी ईएमआई को जानकर बाउंस नहीं करवाता मगर ऐसा कभी आपके साथ हुआ तो इस बार दिक्कत और बड़ी होगी.
EMI बाउंस हुई तो आपका फोन लॉक हो जाएगा, किसी चाबी से नहीं खुलेगा, आ रहा है RBI का नया नियम
Smartphone की EMI अगर बाउंस हुई तो आगे से बैंक से फोन तो आएगा ही सही, बाउंस चार्जेस तो लगेंगे ही सही. साथ में फोन लॉक (remotely lock mobile phones) भी हो जाएगा. मतलब फोन सिर्फ पेपरवेट बनाने के काम ही आएगा.


आप ठीक एकदम ठीक पढे. स्मार्टफोन की EMI अगर बाउंस हुई तो आगे से बैंक से फोन तो आएगा ही सही , बाउंस चार्जेस तो लगेंगे ही सही. साथ में फोन लॉक (remotely lock mobile phones) भी हो जाएगा. मतलब फोन सिर्फ पेपरवेट बनाने के काम ही आएगा.
EMI ऑफ Lock ऑनभारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) कथित तौर पर नए नियमों पर विचार कर रहा है, जिसके तहत अगर ग्राहक अपनी EMI का भुगतान करने में विफल रहते हैं, तो फाइनेंस करने वाली एजेंसी या बैंक खरीदे गए मोबाइल फ़ोन को रिमोटली लॉक कर सकेंगे. अगर जो आपको लग रहा हो कि कोई बात नहीं, अपन फैक्ट्री रीसेट कर लेंगे तो जनाब अपने दिमाग से गलतफहमी निकाल दीजिए.
क्योंकि स्मार्टफोन से आप कुछ नहीं निकाल पाएंगे. फोन लॉक होगा और कोई पासवर्ड, कोई ट्रिक काम नहीं करेगी. जो आपने कोई जुगाड़ लगाकर फोन रीसेट कर भी लिया तो ऑन होते ही फिर लॉक हो जाएगा क्योंकि तार फोन के IMEI नंबर से जुड़े हैं.

वैसे बिना भुगतान वाले फोन को दूर से लॉक करना कोई नई बात नहीं है. कई सारी स्मार्टफोन कंपनियां खुद से फोन फाइनेंस करती हैं और फिर EMI बाउंस होने पर उसे लॉक भी कर देती हैं. लेकिन इस व्ययवस्था से आरबीआई खुश नहीं था. इसकी वजह ये बात लोन देते समय कहीं लिखी नहीं होती थी. अब आरबीआई चाहता है कि लॉक लगाने का नियम हो तो सही मगर ग्राहक को बताकर.
ये भी पढ़ें: iPhone 17 इस बार सेल में लीजिए, जबरदस्त फीचर्स और अमेरिका से भी सस्ता
माने जब आप स्मार्टफोन फाइनेंस करवाएंगे तो भतेरे नियम और शर्तों में इस बात का भी जिक्र होगा कि अगर ईएमआई बाउंस हुई तो फोन पर ताला लग जाएगा. ये ताले की चाबी ईएमआई भरने पर ही मिलेगी. इसलिए टाइम से ईएमआई भरते रहिए क्योंकि बिन पानी तो शायद आपका काम कुछ देर चल भी जाएगा, बिना फोन सब सून हो जाएगा.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: नेपाल का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, Gen Z भारत को लेकर क्या कह रहे हैं?