iPhone 17 इस बार सेल में लीजिए, जबरदस्त फीचर्स और अमेरिका से भी सस्ता
Apple ने आम यूजर के लिए एक परफेक्ट तकरीबन iPhone बना दिया है. iPhone 17 वो डिवाइस है जो एक आम यूजर से लेकर इंस्टा पर रील बनाने वालों के सारे काम कर देगा. और पैसों की चिंता के चलते इस डिवाइस को एक साल बाद लेने की भी जरूरत नहीं है. बताते हैं कैसे.

अक्सर मेरे दोस्त, यार मित्र, सखा, बंधु, पड़ोसी और साथ में काम करने एक सवाल पूछते हैं. बजट में कौन सा iPhone लेना चाहिए. ई-कामर्स कंपनियों की सेल के दौरान तो सवाल कुछ ज्यादा ही पूछा जाता है. मैं जवाब में पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन का नाम बताता हूं. 55-55 हजार के अल्ले-पल्ले मिल जाता है. नाम तो बता देता हूं मगर मन में एक टीस रह जाती है. बेस मॉडल में वो बात नहीं है जो प्रो मॉडल में होती है. लेकिन लेना आईफोन है तो क्या ही करें. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि
Apple ने आम यूजर के लिए एक तकरीबन परफेक्ट आईफोन बना दिया है. iPhone 17 वो डिवाइस है जो एक आम यूजर से लेकर इंस्टा पर रील बनाने वालों के सारे काम कर देगा. और इस डिवाइस को एक साल बाद लेने की भी जरूरत नहीं है. बताते हैं कैसे.
iPhone 17 तो ‘प्रो’ है
iPhone के बेस मॉडल की सबसे बड़ी दिक्कत थी उसका डिस्प्ले. साल 2025 में भी iPhone 16 से लेकर हर पुराने बेस मॉडल का डिस्प्ले 60 हर्ट्ज पर अटका हुआ था. वहीं एंड्रॉयड में बजट फोन भी 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं. मतलब 10 हजार वाले फोन में भी 120 हर्ट्ज का डिस्प्ले. स्क्रीन पर सब मक्खन जैसा चलता है. दूसरी तरफ आईफोन में सब थोड़ा फीका लगता था.
ये भी पढ़ें: iPhone 17 और Air को भूल जाइए, Apple का असली गेमचेंजर तो ये वाला प्रॉडक्ट है
यूजर्स एप्पल से गुहार लगाते रहे, सोशल मीडिया पर बुरा-भला भी कहते रहे, मगर कंपनी ने एक ना सुनी. मगर अब आईफोन 17 आने से ये दिक्कत दूर हो गई है. 17 में अब यूजर्स को 120 हर्ट्ज डिस्प्ले मिलेगा वो भी Promotion. मतलब वो डिस्प्ले जो आईफोन के प्रो मॉडल्स में मिलता है. डिस्प्ले LTPO भी है मतलब आज की तारीख में किसी भी स्मार्टफोन में मिलने वाला डिस्प्ले. फ्लैग्शिप डिस्प्ले वो भी बेस मॉडल में. डिस्प्ले जरूरत के हिसाब से 120 हर्ट्ज से 1 हर्ट्ज के बीच अपने आप बदल भी जाएगा. माने बैटरी पर ज्यादा असर नहीं होगा.

जैसे हमने लिखा, 120 हर्ट्ज डिस्प्ले अब कोई फीचर भी नहीं है. फोन में ये होता ही है. मगर आईफोन में नहीं था जो वाकई बहुत दुखद था. कम से कम 50 हजार खर्च करो, एक साल पुराना मॉडल लो और डिस्प्ले पुराना. ये बदलाव यकीनन अच्छा है.

आईफोन यूजर्स को आमतौर पर स्टोरेज भरे होने का रोना रोते देखा जाता है. वैसे इसके पीछे की वजह कोई बुरी नहीं है. एक तो आईफोन का कैमरा दूसरे कैमरे के मुकाबले बड़े लेवल पर तस्वीरें लेता है. उदाहरण के लिए एक तस्वीर जो एंड्रॉयड फोन से क्लिक की गई होगी वो 24 MB की होगी तो वहीं आईफोन की तस्वीर 48MB की. नतीजा अच्छा रिजल्ट.
आईफोन के ऐप्स भी एंड्रॉयड के मुकाबले बेहतर ऑप्टिमाइज होते हैं तो उन्हें जगह ज्यादा लगती है. कहने का मतलब अब बड़ा घर लिया तो किराया ज्यादा ही लगेगा. इस चक्कर में 128 जीबी स्टोरेज जल्दी भर जाता है. आईफोन 17 में ये दिक्कत नहीं आने वाली क्योंकि अब बेस मॉडल 256 जीबी होगा.

बेस मॉडल में अभी तलक 12 मेगापिक्सल का मेन सेंसर होता था. हालांकि ये कैमरा भी कमाल तस्वीरें लेता था मगर एंड्रॉयड के मुकाबले में कमजोर लगता था. अब 17 में मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का हो गया और 24 मेगापिक्सल पर अपने आप तस्वीरें क्लिक करेगा. आप सेटिंग में जाकर ये पिक्सल का लेवल बदल सकते हैं.

कंपनी ने पूरी 17 सीरीज में सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग का गेम एक लेवल अप कर दिया है. 18 मेगापिक्सल के इस शूटर को एप्पल ने इसे Center Stage front camera नाम दिया है जो AI की ताकत के साथ आता है. माने जो आपके साथ फ्रेम में कुछ और लोग आ रहे तो कैमरा उनके मुताबिक अपने आपको सेट कर लेगा. आपको अपनी कलाई घुमाकर फोन को लैंडस्केप में करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मतलब खेलो रील-रील जितना मन करे.

आईफोन लेना है तो अमरीका से मंगा लो. दुबई से ले आओ. घूमकर आ जाओगे फिर भी पैसे बचेंगे. ये सब आपने भी सुना होगा. लेकिन बेस मॉडल में गेम बदल गया है. 256 जीबी के बेस मॉडल का दाम है 82900 रुपये है. कई सारे कार्ड पर 5000 का सीधा डिस्काउंट अभी ही मिल रहा है. माने दाम हुआ 77900. अमेरिका में बेस मॉडल का दाम 799 डॉलर माने 70536 रुपये. अभी इसमें वहां स्टेट के टैक्स अलग लगेंगे. दुबई में 81496 रुपये का मिलेगा. अभी इसमें कार्ड पर एक्सचेंज रेट अलग से लगेगा. मतलब कीमत में अंतर नहीं होने वाला. उलटे इंडिया में अभी ऑफर्स की बरसात होगी. रिटेल आउटलेट आराम से 70-72 हजार में फोन देने वाले हैं.
इसलिए अब हम आपसे कहेंगे कि अपने 50-55 हजार के बजट को थोड़ा और खींच लीजिए और आईफोन 17 ले डालिए. जो अगले साल लेना तो फिर टेंशन ही नहीं है. हां अगर आप प्रो लेवल के गेमर हैं या एकदम प्रोफेशनल लेवल पर वीडियो शूट करते हैं तो फिर आप प्रो सीरीज देख सकते हैं. वैसे उसके लिए दुबई घूमकर भी आ सकते हैं. हवाई जहाज में आने जाने का खर्च कीमत के अंतर में निकल जाएगा.
वीडियो: आईफोन 17 एयर, इतना पतला कि सिम के लिए जगह नहीं, क्या है इस फोन में?