इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ‘WhatsApp’ ने अपने यूजर्स को वीडियो मैसेज का तोहफा दिया है. बोले तो एकदम लाइव वीडियो मैसेज भेजने का प्रबंध. पहले से रिकॉर्डिंग करने और फिर फ़ोटो गैलरी में जाकर वीडियो भेजने के लंबी प्रोसेस से मुक्ति मिल गई है. वॉट्सऐप का मालिकाना हक रखने वाली मेटा (Meta) के CEO Mark Zuckerberg ने अपने इंस्टा चैनल पर इस फीचर का वीडियो शेयर किया है. क्या है नया फीचर और कैसे काम करेगा. हम आपको बता देते हैं.
WhatsApp पर अब इंस्टेंट वीडियो मैसेज का मजा, गैलरी में जाने की झिकझिक खत्म
मार्क जकरबर्ग ने दी कमाल के नए फीचर की जानकारी.

वॉट्सऐप पर मैसेज भेजने के तमाम तरीके हैं. मसलन, टेक्स्ट से लेकर वॉयस मैसेज और वीडियो तक. टेक्स्ट भेजना है तो लिखना पड़ता है और वॉयस मैसेज के लिए चैट स्क्रीन पर नजर आने वाले आइकन पर क्लिक करना होता है. रियल टाइम में वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करके शेयर किया जा सकता है. मगर वीडियो मैसेज के साथ अब तक ऐसा नहीं था.

बोले तो पुराना देसी तरीका ही काम आता था. माने कि पहले फोन का कैमरा ओपन करो और वीडियो रिकॉर्ड करो. फिर उसको गैलरी में सेव करो. इसके बाद वापस चैट स्क्रीन पर आओ और फिर अटैचमेंट में जाकर फ़ाइल शेयर करो. बहुत कंठाल (इंदौर में आलसियों के लिए यही बोलते हैं) आने वाला प्रोसेस.
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि मेटा एक जरूरी फीचर ले आया है. बस वॉयस मैसेज वाले आइकन पर क्लिक कीजिए और दन्न से कैमरा ऑन हो जाएगा. चाहें तो फ्रन्ट कैमरे से सेल्फ़ी मैसेज रिकॉर्ड कीजिए या फिर रेयर कैमरे से दुनिया-जहान का व्यू दिखाते हुए बतिया लीजिए.
CEO मार्क ने अपने चैनल पर इस फीचर के बारे में पोस्ट किया है. वीडियो में मैसेज को रिकॉर्ड करने और कैंसल करने के फीचर्स तो नजर आ रहे हैं, लेकिन वॉयस मैसेज जैसे प्रीव्यू करने और एडिट करने का जुगाड़ हाल-फिलहाल नहीं दिख रहा. फीचर आज से ही एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए रोलआउट होना स्टार्ट हो गया है. बोले तो जैसे ही नया वर्जन डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा, हम आपसे इसका पूरा तिया-पांचा साझा करेंगे.
वीडियो: WhatsApp पर आ रहे अनजान विदेशी कॉल का चक्कर क्या है, जानें Lallantop को क्या पता चला