The Lallantop

Myntra के साथ हुई अनोखी ठगी, पूरे 50 करोड़ इधर से उधर हो गए

ई-कॉमर्स पोर्टल Myntra के साथ बहुत बड़ी ठगी हुई है. ठगों ने कंपनी के ऑर्डर सिस्टम का फायदा उठाया और करोड़ों इधर से उधर कर डाले. इस साल मार्च से जून के बीच में हुए इस कांड की शिकायत कंपनी ने बेंगलुरु एक थाने में दर्ज करवाई है.

Advertisement
post-main-image
Myntra के साथ करोड़ों की ठगी

स्कैम करने वाले आमतौर पर आम जनता को टारगेट करते हैं. एक किस्म की ठगी जब तक रिपोर्ट होती है तब तक दूसरा तरीका बिलबिलाने लगता है. मगर इस बार हद ही हो गई. ठगों ने आम जनता को छोड़कर एक कंपनी को ठग लिया. ठगी भी कोई छोटी-मोटी नहीं बल्कि पूरे 50 करोड़ की. ठगी को इतने महीन तरीक़े से अंजाम दिया गया कि कंपनी को इसका पता काफी समय के बाद चला. ऑर्डर पर ऑर्डर आते रहे और ठगी पर ठगी होती रही. भला हो ऑडिट का जिसकी वजह से मामला सामने आया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल ठगी का ये अनोखा मामला ई-कॉमर्स पोर्टल Myntra के साथ हुआ है. ठगों ने कंपनी के ऑर्डर सिस्टम का फायदा उठाया और करोड़ों इधर से उधर कर डाले. इस साल मार्च से जून के बीच में हुए इस कांड की शिकायत कंपनी ने बेंगलुरु एक पुलिस थाने में दर्ज करवाई है. आइए पूरा मामला समझते.

Myntra के साथ ठगी का मंत्रा

ई-कॉमर्स पोर्टल के अधिकारियों ने वैसे तो 1.1 करोड़ रुपये की ठगी का मामला दर्ज करवाया है. लेकिन इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मामला 50 करोड़ से भी ऊपर का है क्योंकि ठगी पूरे देश में हुई है. ठगी को कैसे अंजाम दिया गया, उसके लिए जरा मिंत्रा का ऑर्डर रिफंड और रिटर्न सिस्टम समझते हैं. दरअसल मिंत्रा समेत तकरीबन हर ई-कॉमर्स पोर्टल कटस्मर को प्रोडक्ट वापस करने, एक्सचेंज करने और रिफंड का ऑप्शन देती हैं. प्रोडक्ट मिलने के बाद कई सारे ऑप्शन होते हैं. मसलन पूरा प्रोडक्ट नहीं मिलना, गलत प्रोडक्ट का आना या खराब क्वालिटी. कुछ प्रोडक्ट को छोड़कर ज्यादातर प्रोडक्ट के साथ ये सारी सुविधाएं मिलती ही हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Flipkart ने कर ली पूरी तैयारी, ऑर्डर कैंसिल किया तो देना पड़ेगा बीस रुपइया

इसी सुविधा का फायदा उठाया ठगों ने. कई सारे प्रीमियम प्रोडक्ट मसलन जूते से लेकर कपड़े के तकरीबन 5500 ऑर्डर दिए गए. एक बार प्रोडक्ट मिल जाने पर कम क्वांटिटी मिलने की बात कही गई. जैसे 10 जोड़ी जूते आने थे तो 7 जोड़े ही आए. बचे तीन जोड़े का रिफंड मांग लिया गया. लगभग सभी ऑर्डर्स में रिफंड वाला ही रास्ता अपनाया गया. बार-बार ज्यादा क्वाटिंटी के ऑर्डर लगाए गए और कम डिलीवर होने की बात कही गई. ऐसी परिस्थिति में मिंत्रा ने रिफंड प्रोसेस किया. बस कंपनी को उस वक्त अंदाजा नहीं था कि वो रिफंड नहीं कर रहे, ठगे जा रहे हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर में बैठे ठगों ने इस पूरे कांड को अंजाम दिया. हालांकि ऑर्डर एड्रेस बेंगलुरु समेत देश के दूसरे बड़े शहरों का दिया गया. कुछ ऑर्डर तो चाय की दुकान से लेकर दर्जी की कोने की दुकान पर भी डिलीवर किए गए. मतलब पूरी तैयारी से ठगी की गई.

Advertisement

केस दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल जारी है. अगर कुछ पता चला तो हम आपको अपडेट करेंगे. 

वीडियो: बिना फीस लिए Allu Arjun को Pushpa 2: The Rule के लिए मिले 300 करोड़

Advertisement