The Lallantop

2023 में आएंगे बढ़िया वाले फ्लैगशिप फोन, कीमत कितनी होगी?

फीचर्स एकदम धांसू मिलेंगे.

Advertisement
post-main-image
2023 में पूरे साल नए स्मार्टफोन लॉन्च होंगे. (image-pexels)

कुछ दिनों में नया साल आ जाएगा. 2023 की शुरुआत हो जाएगी. ये बात जितनी निश्चित है, उतना ये भी कि अगले साल स्मार्टफोन कंपनियां नए-नए फोन बाजार में उतारेंगी. क्या बजट सेगमेंट, क्या मिड रेंज और क्या फ्लैग्शिप. हर तहर के यूजर्स के हिसाब से हैन्डसेट लॉन्च होंगे. वैसे इस बात पर हम अपना मुंह बंद ही कर लेते हैं कि डिजाइन लैंग्वेज में कुछ बदलाव होगा, कुछ शानदार जबरदस्त जिन्दाबाद टाइप का आएगा क्या! फोकस करते हैं, उन स्मार्टफोन पर जिनके ऊपर सभी की नजर रहेगी. चर्चा उन संभावित फीचर्स की भी करेंगे जो शायद नए साल में देखने को मिलेंगे.

Advertisement
Samsung Galaxy S23 Series

पिछले कुछ सालों का ट्रेंड देखें तो साउथ कोरियन दिग्गज फरवरी के महीने में अपनी फ्लैग्शिप सीरीज से पर्दा उठाएगा. कंपनी के Unpacked इवेंट में गैलक्सी सीरीज को लॉन्च किया जाएगा. खबरों के मुताबिक इस इवेंट में GALAXY S23,  GALAXY S23 PLUS और GALAXY S23 ULTRA को बाजार में उतारा जा सकता है. बात करें इनके स्पेसिफिकेशन की तो वो इंडस्ट्री के हिसाब से टॉप लेवल के होंगे, इसमें कोई शक नहीं. गैलक्सी S23 सीरीज में कंपनी का लेटेस्ट Exynos 2100 प्रोसेसर या फिर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 और 12 जीबी रैम मिलने के पूरे आसार हैं. एंड्रॉयड 13 और सैमसंग One UI 5.0 तो मिलेंगे ही. सैमसंग साल की दूसरी तिमाही में फोल्ड सीरीज के नए फोन भी लॉन्च कर सकता है.

Advertisement
OnePlus 11 5G

ये लॉन्च होगा 7 फरवरी 2023 को नई दिल्ली में. इसकी जानकारी खुद कंपनी के फाउंडर Pete Lau ने ट्विटर पर दी. वैसे चीन के मार्केट में 4 जनवरी को भी इसके आने की खबरें हैं. नए डिवाइस को लेकर अफवाहों का बाजार भी खूब गरम है. फोन में 2K LTPO डिस्पले वाली 6.7 इंच की स्क्रीन मिल सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि ये स्क्रीन 120 हर्ट्ज रिफ्रेस रेट को सपोर्ट करेगी. एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OxygenOS 13 भी नए स्मार्टफोन का हिस्सा होगा. बात करें रैम और स्टोरेज की तो 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज के ऑप्शन यूजर्स को मिल सकते हैं. हो सकता है अलर्ट स्लाइडर भी देखने को मिले.

Nothing Phone 2

Nothing Phone 1 ने इस साल लॉन्च से पहले सुर्खियां ही नहीं बटोरी बल्कि साफ-साफ कहें कि बवाल काटा. Nothing Phone 1 को कई सारे फ्लैग्शिप की काट माना जा रहा था. ऐसा होना लाजमी था क्योंकि इस फोन को डेवलप किया था वनप्लस के पूर्व को-फाउंडर Carl Pei ने. फोन की कीमत ने भी लोगों का खूब ध्यान खींचा. हालांकि, उसके बाद फोन का बज कुछ खास नहीं रहा. अब नया साल है तो Nothing Phone 2 के आने की बात हो रही. 91 मोबाइल्स के मुताबिक, इसमें Qualcomm Snapdragon का 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर हो सकता है. कीमत 40 हजार से नीचे होने की जानकारी है. 50 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप भी नए स्मार्टफोन के साथ मिल सकता है.

Advertisement
Google Pixel 7A और 8

गूगल ने अपनी पिक्सल 7 सीरीज के साथ इंडिया में फिर से वापसी की. पिक्सल फोन अपने शानदार कैमरे के लिए यूजर्स के बीच हमेशा से लोकप्रिय रहे हैं. स्टॉक एंड्रॉयड का अनुभव और टाइम से मिलने वाला सॉफ्टवेयर अपडेट भी इनकी पहचान है. गूगल पिक्सल 6A को मिले अच्छे रिस्पॉन्स के बाद माना जा रहा है कि कंपनी PIXEL 7A भी मार्केट में उतारेगी. बात करें फ्लैग्शिप 8 सीरीज की, तो इसमें अब तक के सबसे शानदार कैमरे लगे होने की पूरी संभावना है. Android Authority के मुताबिक नए पिक्सल फोन में उन्नत सेंसर के साथ HDR+ फोटोग्राफी का सपोर्ट मिल सकता है.

iPhone 15

आईफोन का एक मॉडल लॉन्च होता नहीं, उसके पहले आने वाले आईफोन की खबरों से बाजार गुलजार हो जाता है. अफवाहें भी खूब उड़ती हैं. इस बार भी कुछ नया नहीं है. हर कोई अपने हिसाब से अनुमान लगा रहा है, लेकिन चर्चा सबसे ज्यादा चार्जिंग की है. ऐप्पल ने भी संकेत दिए हैं कि आने वाले आईफोन टाइप-सी चार्जिंग के साथ आएंगे. वजह है यूरोपियन यूनियन का फैसला. वैसे टेक एक्सपर्ट्स को लगता है कि ऐप्पल को अपने सारे मॉडल में Type-C पोर्ट देने में समय लगेगा. इसलिए हो सकता है कि कुछ मॉडल अभी भी पुराने चार्जिंग पोर्ट के साथ आयें. बाकी क्या बदलेगा, वो तो फिलहाल आगे की बात है.

इन स्मार्टफोन्स से इतर VIVO X90 PRO, XIAOMI 13 PRO, IQOO 11 PRO और Jio के नए स्मार्टफोन का भी बेसब्री से इंतजार रहेगा.

वीडियो: वॉट्सऐप क्या बताएगा, हम बताएंगे ये मैसेज भेजने का जुगाड़, आईफोन और एंड्रॉयड सब पर काम करेगा

Advertisement