देश-दुनिया में रोज कुछ ना कुछ वायरल होता है, ट्रेंड हो जाता है. आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बहुत वायरल है. AI से बने फोटो (Lensa App) खूब धमाल मचाए हुए हैं. इंस्टाग्राम पर बाकायदा फ़िल्टर और हैशटैग बन गए हैं. क्या आम और क्या खास, सब इसकी पोस्ट डाले जा रहे हैं. अब ऐसे में ये जानना तो बनता है कि आखिर माजरा क्या है? वैसे AI तो सालों से है, लेकिन OpenAI के ChatGPT ने इसका माहौल बना दिया है. क्या है ये ऐप और क्या कर रहा है, वो आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं. देखिए वीडियो.
सोशल मीडिया पर खूब रौला काट रहा Lensa AI App महिलाओं के लिए सेफ नहीं है?
इंस्टाग्राम पर बाकायदा फ़िल्टर और हैशटैग बन गए हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement