रिलायंस जियो ने नया 4G फोन ‘जियो भारत’ (Jio Bharat Phone) को लॉन्च कर दिया है. जियो ने Jio Bharat V2 को सिर्फ 999 रुपये में लॉन्च किया है. इस हैंडसेट के साथ दो नए प्लान्स भी लॉन्च किए गए हैं. जियो की तरफ से आने वाला यह फोन एक बेसिक फीचर फोन है. लेकिन हैंडसेट में इंटरनेट चलाने की सुविधा दी गई है. जियो ने भारतीय हैंडेसट मेकर कार्बन (Karbonn) के साथ पार्नटर्शिप की है. फोन के साथ जियो का प्लान लेना होगा जिसकी शुरुआती क़ीमत 123 रुपये महीना होगी. इसके साथ क्या और मिलेगा वो भी जान लेते हैं.
Jio ने 999 रुपये में 4G फोन देकर किया धमाका, ऑफर भी ऐसा 25 करोड़ यूजर्स झूम उठेंगे
Jio Bharat V2 4G नेटवर्क पर काम करता है. फोन के साथ जियो सिनेमा और जियो सावन का सब्सक्रिप्शन भी दिया गया है.

123 रुपये में 28 दिन तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 14 जीबी डेटा मिलेगा. यानी यूजर्स एक दिन में 500MB डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे. रिलायंस के मुताबिक़ Jio Bharat Phone का बीटा ट्रायल 7 जुलाई से शुरू हो रहा है. फोन का बीटा ट्रायल 6500 तहसीलों से शुरू किया जाएगा. रिलायंस जियो के मुताबिक़ भारत में अभी भी 250 मिलियन, मतलब 25 करोड़ ऐसे मोबाइल यूज़र्स हैं जो 2G यूज करते हैं और उनके पास फ़ीचर फ़ोन हैं. नया फोन उनको टारगेट करके लॉन्च किया गया है. यूजर वार्षिक प्लान के तहत 1234 रुपये देकर 168 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस फ़ोन में 4.5 Cm का टीएफटी डिस्प्ले है. फोन में 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. यूजर्स JioCinema, JioSaavan और FM रेडियो जैसे ऐप्स का भी मजा ले सकते हैं. फोन में 1,000mAh बैटरी लगी हुई है. इस फ़ोन में 128 जीबी तक का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है. इसका वजन 71 ग्राम है. म्यूजिक का मजा लेने के लिए प्यारा-दुलारा 3.5mm हेडफ़ोन जैक भी दिया गया है.
Jio के मुताबिक़ फ़ोन ख़रीदने पर यूज़र्स को JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. बताते चलें कि फ़ोन 22 भाषाओं को सपोर्ट करता है. फोन की बिक्री आने वाली 7 जुलाई से शुरू होगी.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: जियो-एयरटेल से मुकाबला कर पाएगा BSNL पर सरकार का ये दांव? लोन-EMI पर क्या ख़बर आई है?