The Lallantop

iQOO Neo 9 Pro इंडिया में लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर्स एक क्लिक में जान लीजिए

iQOO Neo 9 Pro में एक तरफ नॉर्मल यूजर्स के लिए मक्खन जैसा डिस्प्ले और कैमरा मिलता है तो दूसरी तरफ गेमिंग के दीवानों का भी ख्याल रखा गया है. बैक पैनल पर डुअल-टोन फिनिश भी फोन को स्टाइलिश बनाती है.

Advertisement
post-main-image
iQOO Neo 9 Pro भारत में लॉन्च

iQOO ने अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में एक और मोबाइल जोड़ दिया है. कंपनी ने आज यानी 22 फरवरी 2024 को iQOO Neo 9 Pro भारतीय बाजार में उतारा है. नया डिवाइस कई सारे फ़्लैगशिप स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ आता है. फोन में एक तरफ नॉर्मल यूजर्स के लिए मक्खन जैसा डिस्प्ले और कैमरा मिलता है तो दूसरी तरफ गेमिंग के दीवानों का भी ख्याल रखा गया है. डुअल-टोन फिनिश में आने वाले फोन में और क्या है खास, चलिए जानते हैं.

Advertisement
iQOO Neo 9 Pro के स्पेसिफिकेशन

फोन फ्लैट डिजाइन के साथ आता है. मतलब, हाथ पर डिवाइस की ग्रिप सही से आती है. LTPO OLED डिस्प्ले वाले फोन की स्क्रीन है 6.78 इंच जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेस रेट को सपोर्ट करती है. फोन को ताकत देने के लिए इसमें लगा है स्नैपड्रेगन 8 Gen 2 चिपसेट तो 5160 mAh बैटरी भी मिलने वाली है. बताने की जरूरत नहीं, फिर भी बता देते हैं कि फोन चार्जर के साथ 120 वॉट कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. अच्छी बात ये है कि फास्ट चार्जर बॉक्स के साथ ही आता है. फोन भले मिडरेंज सेगमेंट का है, मगर इसमें लेटेस्ट वाईफाई 7 का भी प्रबंध है.

iQOO Neo 9 Pro
सॉफ्टवेयर और कैमरा

फोन के पीछे वाले पैनल में दो कैमरे वाला सेटअप है जिसमें प्राइमरी शूटर 50 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा कैमरा अल्ट्रावाइड लेंस है जो 8 मेगापिक्सल का है. मेन कैमरा Optical image stabilization (OIS) सपोर्ट करता है. मतलब खिचक-खिचक करते समय हाथ हिलने पर भी फ़ोटो ब्लर नहीं होने वाले. सेल्फ़ी के लिए भी आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल वाला सैमसंग शूटर रख ही लीजिए. फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है.

Advertisement
गेमिंग के लिए खास प्रबंध

iQOO डिवाइस गेमिंग के शौकीनों के बीच खूब लोकप्रिय हैं. कंपनी ने नए डिवाइस में भी इसका ख्याल रखा है. जैसे कि भले फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है लेकिन गेमिंग के दौरान जो गेम 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं तो फोन भी पूरी दम भरता है. हैपटिक फीडबैक के लिए X-Axis मोटर भी लगी हुई है तो साउंड इफेक्ट के लिए दो स्पीकर्स का भी जुगाड़ है.

कीमत और कमी

8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज का दम 35,999 रुपये और 12 जीबी वाले मॉडल का दाम 39,999 रुपये है.  iQOO के दूसरे डिवाइस की तरह ये वाला फोन भी पहली नजर में स्टाइलिश नजर आता है. बैक पैनल पर डुअल-टोन फिनिश भी खूब भालो. अपने सेगमेंट के हिसाब से कीमत भी ठीक-ठाक. फीचर्स भी मौजू मगर आईपी 54 रेटिंग थोड़ा अखरती है. वैसे हम भी पिछले कुछ दिनों से फोन इस्तेमाल कर रहे हैं. जल्दी ही इसके सारे नट-बोल्ट खोलकर बताते हैं. मतलब रीव्यू करते हैं.  

वीडियो: गेमिंग के दीवाने हैं लेकिन पैसा नहीं है, कम बजट में तगड़े गेमिंग स्मार्टफोन की लिस्ट यहां है

Advertisement

Advertisement