The Lallantop

iPhone के लिए आया जबरदस्त अपडेट, सब पारदर्शी होगा तो रिंगटोन का भी बंदोबस्त हो गया है

Apple ने iPhone के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 रिलीज कर दिया है. भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में ये डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. नए वर्जन में यूजर्स को Liquid Glass UI मिलेगा. फोटो ऐप भी ठीक हुआ है.

Advertisement
post-main-image
iOS 26 डाउनलोड के लिए उपलब्ध है

iPhone के लिए एप्पल का नया सॉफ्टवेयर iOS 26 आ गया है. आईफोन 11 से ऊपर के सभी आईफोन में ये चलने वाला है. आप भी सेटिंग्स में सॉफ्टवेयर अपडेट में जाकर नए वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं. वैसे हमारी आपको सलाह होगी कि डाउनलोड वाईफाई में करें और फोन का बैकअप भी ले लें. अपडेट 8 से 12 जीबी के बीच में होगा. अब जो आप अपडेट करेंगे तो बताते आपको क्या मिलेगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# सबसे पहले तो आपके आईफोन का लुक ही बदल जाएगा. लिक्विड ग्लास यूजर इंटरफ़ेस मिलेगा (Liquid Glass UI) जिसकी वजह से ऐप आइकन हवा में लहराते से लगेंगे. टेक की भाषा में कहें तो बाउंस इफेक्ट.

Liquid Glass UI
Liquid Glass UI

# अगला बदलाव होगा फोन और मैसेज ऐप में. ऊपर राइट कॉर्नर में टप्पा मारने पर आपको क्लासिक और Unified के ऑप्शन दिखने वाले हैं. अपने पसंद का चुन लीजिए. जो इधर सब समझने में माथा खराब हो तो सेटिंग्स में Hold Assit Detection, Live Voicemail, Unknown Callers को ऑफ कर लेंगे तो थोड़ा सिरदर्द कम हो जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Flipkart BBD हो या Amazon GIF सेल, ये वाले स्मार्टफोन महाडिस्काउंट पर भी मत लेना!

# अगला बदलाव जो आपको मिलेगा हो लॉक स्क्रीन में होगा. अब क्लॉक की साइज आप अपने हिसाब से कम या ज्यादा कर सकते हैं. विजिटस् को भी जहां मर्जी करे वहां सरका सकते हैं. क्लॉक आपके वालपेपर के हिसाब से स्क्रीन पर खुद को एडजस्ट भी कर लेगी.

# अंदर जो आपको सब पारदर्शी चाहिए तो लेफ्ट में एकदम ऊपर कस्ट माइज पर क्लिक कीजिए. यहां नया ऑप्शन 'क्लीयर' भी मिलेगा.

Advertisement

# आईफोन में बैक जाना थोड़ा बोरिंग काम है. स्क्रीन के नीचु से उंगली सरकानी पड़ती थी. नए अपडेट के बाद स्क्रीन पर जहां मर्जी हो वहां से बैक कर सकते हैं. अगर आपके पास बड़ी स्क्रीन वाला आईफोन है तो आपकी मौज है.

# बैटरी में आपक दो नई चीजें देखने को मिलने वाली हैं. पहला तो अब आपको केबल खोंसते ही पता चल जाएगा कि फोन कितनी देर में चार्ज होगा. दूसरा ‘Adaptive mode’ मिलेगा जो आपकी जरूरत के हिसाब से ब्राइटनेस से लेकर बैकग्राउन्ड ऐक्टिविटी को मैनेज कर लेगा.

# फोटो ऐप में फिर से जाने का मन होगा क्योंकि ये पहले के जैसे आसान दिखने लगा है. कैमरा इंटरफ़ेस भी बड़ा ही आसान हो गया है.

# कई सारी नई रिंगटोनस का भी बंदोबस्त हो गया है और अब आईफोन में अपने पसंद के गाने की रिंगटोन सेट भी आसान होगा. कोई गैराज बैंड नहीं बजाना होगा. बस फ़ाइल में जाकर गाने पर क्लिक कीजिए और ऑप्शन सामने होगा. हां रिंगटोन की लेंथ 30 सेकंड से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

ios26
New Ringtones

# अलार्म की घंटी में भी अब आपको Snooz करने का ऑप्शन अपने हिसाब से मिलेगा. माने जो आपने अलार्म से कहा कि भईया थोड़े देर से फिर बजना तो 5 या 10 मिनट की जगह वो आपसे कहेगा. हुजूर आप बताओ हम आपको कब डिस्टर्ब करें.

ये वो बदलाव हैं जो आपको अपडेट के तुरंत बाद नजर आने वाले हैं. बाकी हम भी अपना डेवलपर मोड हटाते हैं और नॉर्मल वर्जन डाउनलोड करके वापस आते हैं.

वीडियो: Apple ये क्या कर रहा है? अपने ही प्रोड्क्ट्स में लड़ाई क्यों करवा रही कंपनी?

Advertisement