The Lallantop

Apple Event में दिखे भारतीयों पीयूष प्रतीक और श्रीबालन संथानम के बारे में जान लीजिए, बहुत चर्चा हो रही है

Piyush Pratik और Sribalan Santhanam कौन हैं, जिन्हें Apple Event 2024 में iPhone 16 Series के लॉन्च के दौरान देखा गया.

post-main-image
पीयूष प्रतीक और श्रीबालन संथानम. (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

एप्पल ने iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर दी है. हर बार की तरह इसके लिए एक इंवेंट किया गया. इस इवेंट में दो भारतीय चेहरे भी दिखे- पीयूष प्रतीक (Piyush Pratik) और श्रीबालन संथानम (Sribalan Santhanam). इस ग्लोबल इवेंट में इन दो भारतीयों को देखकर लोगों में इन्हें और अधिक जानने की उत्सुकता हुई. पीयूष प्रतीक इवेंट में iPhone 16 सीरीज के नए कैमरा कंट्रोल फीचर के बारे में बता रहे थे.

कौन हैं Piyush Pratik?

पीयूष प्रतीक एप्पल में iPhone के प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर काम करते हैं. उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली से बायोकेमिकल इंजीनियरिंग और बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई की है. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने बेन एंड कंपनी के साथ एसोसिएट कंसल्टेंट के तौर पर काम किया. 2013 में उन्होंने कंपनी बदली और InMobi के लिए काम करने लगे. यहां उन्हें प्रोडक्ट मार्केटिंग के लिए ‘ग्लोबल लीड’ की जिम्मेदारी दी गई और बाद में उन्हें इसका डायरेक्टर बनाया गया. 

ये भी पढ़ें: Apple Watch में आया नींद की बीमारी बताने वाला फीचर, Airpods तो पूरे कान को स्कैन कर देगा!

इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड बिजनेस स्कूल से MBA किया. उन्हें रिलायंस धीरूभाई छात्रवृत्ति मिली थी. MBA के बाद उन्होंने Apple जॉइन किया. उन्हें प्रोडक्ट मैनेजर बनाया गया. iPhone के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को बेहतर बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका बताई जाती है. कंपनी में वो इंजीनियरिंग, डिजाइन, ऑपरेशन्स, फाइनेंस, PR और मार्केटिंग की टीमों के साथ मिलकर काम करते हैं. इससे पहले पीयूष ने iPhone 13 सीरीज और iPhone SE (Second Generation) के लिए प्रोडक्ट मैनेजमेंट को लीड किया था.

Sribalan Santhanam कौन हैं?

श्रीबालन संथानम ने Apple Event 2024 में iPhone 16 Pro Models में लगे A18 चिप की जानकारी दी. संथानम के लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि उन्होंने 1987 में चेन्नई के अन्ना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. इसके बाद 1989 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन से इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया.

इसके बाद उन्होंने अमेरिका की एक कंपनी में काम किया. फिर और भी कई कंपनियों में भी काम किया. साल 2008 में उन्होंने एप्पल जॉइन किया. इसी साल Apple ने चिप बनाने वाली एक कंपनी पीए सेमी का अधिग्रहण किया था. संथानम तब वहां डिजाइन इंजीनियरिंग के उपाध्यक्ष थे. फिलहाल वो Apple के सिलिकॉन टेक्नोलॉजी के उपाध्यक्ष हैं. वो ए-सीरीज प्रोसेसर बनाने वाली टीम के साथ काम करते हैं.

वीडियो: एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़ Nvidia बनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी