The Lallantop

एमेजॉन पे बैलेंस होगा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर, बस इतना करना होगा

ऐप में ही ऑप्शन मिल जाएगा.

Advertisement
post-main-image
एमेजॉन. (image-india today)

हमारे एक साथी हैं मुरारी. दिवाली पर किसी ने उनको एमेजॉन गिफ्ट कार्ड दिया था. वैसे तो उन्होंने उसको अपने एमेजॉन पे बैलेंस (Amazon Pay balance) में रिडीम कर लिया है, लेकिन हाल-फिलहाल के लिए उनको कुछ खरीदना नहीं है. चाहते हैं कि बैलेंस उनके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाए, लेकिन वो ऑप्शन नजर नहीं आ रहा. हो सकता है कि ऐसा आपके साथ भी हो रहा हो. चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आपका एमेजॉन पे बैलेंस आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगा. क्या प्रोसेस होगी और क्या इसका कोई चार्ज लगेगा?

Advertisement

एमेजॉन पे बैलेंस वैसे तो कमाल चीज है. चाहिए तो ऐप से शॉपिंग कीजिए या स्कैन करके कोई पेमेंट. ऐप में आपको इसके लिए अलग से पूरा सेक्शन भी मिल जाता है. गिफ्ट कार्ड के तौर पर भी खूब लोकप्रिय है. बस गरारी फंसती है बैलेंस को ट्रांसफर करने की. लेकिन ऐसा हो सकता है. कैसे? ये रहा तरीका-

#  एमेजॉन ऐप पर 'एमेजॉन पे सेक्शन' में जाइए. 

Advertisement

# 'Send Money' पर टैप कीजिए.

# कई सारे विकल्प नजर आएंगे जैसे मोबाइल, UPI. बैंक पर क्लिक कीजिए.

 # बैंक अकाउंट डिटेल्स सावधानी से भरिए. 

Advertisement
एमेजॉन पे 

# अकाउंट नंबर, नाम और IFSC कोड. 

#  'Pay Now' पर क्लिक कीजिए.

# यहां आपको Payment methods में  ‘Show More Ways’ चुनना होगा. 

# यहीं मिलेगा आपको 'एमेजॉन पे बैलेंस' से ट्रांसफर करने का ऑप्शन.

यहां पर आपको दो बातें ध्यान रखनी बहुत जरूरी हैं. पहली, कैश बैक से मिला अमाउंट ट्रांसफर नहीं होगा. मतलब जब भी आप ऐप पर कुछ खरीददारी करते हैं तो कई बार रिवॉर्ड के तौर पर कैश बैक मिलता है, वो ट्रांसफर नहीं होगा. गिफ्ट कार्ड और दूसरे बैलेंस ट्रांसफर हो सकते हैं. दूसरी, इस प्रोसेस के लिए आपको KYC कराना पड़ेगा. ये RBI का नियम है, जो हर पेमेंट ऐप को मानना पड़ता है. KYC मतलब Know Your Customer(नो योर कस्टमर), अगर आपने किया हुआ है, तो मौज कीजिए. नहीं तो नीचे बताए स्टेप्स फॉलो कीजिए. 

# एमेजॉन ऐप ओपन कीजिए और KYC टाइप कीजिए. 

# स्मार्टफोन कैमरे से अपनी एक सेल्फ़ी क्लिक कीजिए और साथ में पैन कार्ड अपलोड कीजिए. 

एमेजॉन KYC

# अपने आधार कार्ड के डिटेल्स वेरिफाई कीजिए और एमेजॉन ऐजेंट से वीडियो कॉल पर प्रोसेस को पूरा कीजिए.

वीडियो: एमजॉन अब शॉर्ट वीडियोज में तहलका मचाने आ रहा

Advertisement