सोचिए कभी आपका सांसारिक दुनिया से मोह खत्म हो जाए, आपका डिजिटल डिटऑक्स का मूड हो जाए तो ऐसे में आपके मन में सबसे पहले क्या करने का ख्याल आएगा. हमारे हिसाब से तो वसीयत बनाने से पहले या कोई गुरु तलाशने से पहले गूगल से मुक्ति का ख्याल, मुक्ति बोले तो गूगल अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना. जब तक गूगल अकाउंट रहेगा तब तक मुक्ति मुश्किल है. खैर हम ज्ञान गंगा से बाहर निकलते हैं और पता करते हैं कि किसी भी वजह से गूगल अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करना हो तो क्या करना पड़ेगा? अकाउंट डिलीट करने के बाद क्या होगा? क्या आप अपना फोन या दूसरी कोई सर्विस का इस्तेमाल कर पायेगें, वो भी जान लेते हैं.
गूगल अकाउंट कैसे डिलीट करें?
गूगल अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको अपनी किसी भी गूगल सर्विस को खोलना होगा और फिर प्रोफाइल में जाना होगा. उदाहरण के लिए अपना जीमेल अकाउंट खोल लीजिए और दायें कोने में सबसे ऊपर प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कीजिए. प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करते ही आपको मैनेज योर गूगल अकाउंट दिखेगा .

यदि आपके एक से ज्यादा अकाउंट हैं, तो वो भी दिख जाएंगे और आप जिस अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं, उसको सिलेक्ट कीजिए. नई स्क्रीन खुल जाएगी जिसमें आपको होम, पर्सनल इन्फो, डेटा एण्ड प्रायवेसी जैसे कई ऑप्शन दिखगें.

डेटा एंड प्रायवेसी पर क्लिक करने पर 'डेटा एंड प्रायवेसी' का पेज खुल जाएगा. आपको इस पेज को स्क्रॉल करते हुए नीचे जाना है, जहां आपको 'मोर ऑप्शन्स' दिखेगा. 'मोर ऑप्शन्स' में ही “डिलीट योर गूगल अकाउंट” का ऑप्शन मिलेगा.

लेकिन आप जरा रुकिए क्योंकि 'डेटा एंड प्रायवेसी' पेज पर ही 'मोर ऑप्शंस' से पहले, एक ऑप्शन 'डिलीट योर गूगल सर्विस' का भी दिया गया है. इसका इस्तेमाल कर आप गूगल की किसी भी सर्विस को डिलीट कर सकते हैं.

अब हम वापस आते हैं 'मोर ऑप्शन्स' में दिए गए 'डिलीट योर गूगल अकाउंट' पर, इसपर क्लिक करने पर गूगल साइन-इन पेज खुल जाएगा.

साइन-इन करते ही स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा जो एक छोटी धमकी जैसा होगा, इसमें साफ-साफ लिखा होगा कि एक बार आपने इस अकाउंट को डिलीट किया तो आप क्या-क्या नहीं कर पाएंगे.

सब कुछ ढंग से पढ़ लीजिए क्योंकि अकाउंट डिलीट होने पर, गूगल सर्विस तो बंद हो ही जाएगी. साथ ही बाहर की दुनिया में जहां पर भी ये अकाउंट लिंक होगा, जैसे-बैंक तो वहाँ भी आपको नया मेल अपडेट कराना पड़ेगा. बहरहाल, इस पेज को स्क्रॉल करके नीचे तक आइए और हर निर्देश को ध्यान से पढिए.

एक बार आप
100% निश्चिंत हो जाएं कि आपको अकाउंट डिलीट करना है, तो दोनों नियम और शर्तों पर क्लिक करके डिलीट अकाउंट दबा दीजिए. ऐसा करते ही आपका गूगल अकाउंट और उससे जुड़ी सभी सर्विस, डेटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा.
याद रखिए इस प्रोसेस को अंडू करने का कोई जुगाड़ नहीं है.