The Lallantop

GTA 6 में ऐसा क्या जिसने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया!

GTA 6 गेम में है एक नया किरदार. जिसका नाम है लुसिया. कहानी है अमेरिका के मयामी शहर की. इस गेम का लंबे समय से इंतजार था. इंतजार इसलिए भी कि पिछला गेम यानी GTA 5 साल 2013 में आया था. इसके बाद गेमर्स नई कहानी और नए किरदारों का इंतजार कर रहे थे. GTA 6 जीटीए 5 का सीक्वल है.

Advertisement
post-main-image
साल 2025 में GTA 6 लांच किया जाएगा. (तस्वीर साभार: Rockstar Games)

GTA 6 का ट्रेलर आया है. GTA वीडियो गेम गेमिंग इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. पूरा नाम है ग्रैंड थैफ्ट ऑटो (Grand Theft Auto). सबसे पहले बात करते हैं ट्रेलर में क्या है? ट्रेलर में वही है, जिसके कारण ये गेम फेमस है. ढेर सारी गाड़ियां, हिंसा, मौज-मस्ती और एक्शन. इसके अलावे GTA 5 की ही तरह पुलिस से पीछा छुड़ाने का थ्रिल. थोड़ा और विस्तार में जाएं तो समुद्र में तेजी से चलते जहाज और हवा में उड़ते हेलीकॉप्टर्स भी हैं. ये सब कुछ GTA 5 में भी था. फिर इसमें नया क्या है? 

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ट्रेलर एक नई कहानी, बेहतर ग्राफिक्स, और उन सारी चीजों का वादा करती हुई दिख रही है जो GTA 5 में थी. अंतर बस इतना है कि GTA 6 में वो सब कुछ भर-भर के है. मतलब पिछले वाले गेम से ज्यादा मात्रा में. इसके साथ गेम में वाइस सिटी नाम का शहर है जो इससे पहले इस गेम के 2002 वाले संस्करण में दिखा था.

इसके अलावा गेम में है एक नया किरदार. जिसका नाम है लुसिया. कहानी है अमेरिका के मियामी शहर की जिसे गेम में बदल कर वाइस सिटी का नाम दिया गया है. लुसिया यहीं रहती हैं. ट्रेलर में उसे और उसके साथियों को खतरनाक अपराध करते दिखाया गया है. GTA के सभी सीरीजों में पहली बार किसी महिला किरदार को लीड में रखा गया है. अब ट्रेलर देखिए.

Advertisement

GTA 6 खेलते वक्त लुसिया या उसके किसी किरदार का रूप ले सकते हैं. फिर कहानी के हिसाब से एक्शन और हिंसा कर सकते हैं या तेजी से गाड़ियां उड़ा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: FAU-G गेम रिव्यू : एक ही बटन पीटते-पीटते थक गया हूं ब्रो!

ट्रेलर में अपनी साथी के साथ लुसिया (तस्वीर साभार: रॉकस्टार गेम्स)

इस गेम का ट्रेलर चर्चा में है. कारण कि गेम यूजर्स में बहुत लंबे समय से इसका इंतजार था. इंतजार और क्रेज ऐसा कि किसी ने गेम का ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर लीक कर दिया. जिसको बड़ी संख्या में लोग देखने लगे. मजबूर होकर कंपनी को तय समय से पहले ही ट्रेलर लॉन्च करना पड़ा. कंपनी को लोगों से अनुरोध करना पड़ा कि प्लीज हमारे चैनल पर जाकर ट्रेलर देखिए. 5 दिसंबर को कंपनी ने YouTube पर ट्रेलर अपलोड किया. खबर लिखे जाने तक इसे 11 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Advertisement

इंतजार इसलिए भी कि पिछला गेम यानी GTA 5 साल 2013 में आया था. इसके बाद गेमर्स नई कहानी और नए किरदारों का इंतजार कर रहे थे. GTA 6 जीटीए 5 का सीक्वल है. 

अब कुछ काम की बात. गेम खेलेंगे कहां और लॉन्च कब होगा? कंपनी की प्रेस रिलीज के अनुसार, गेम को 2025 में रिलीज किया जाएगा. रिलीज के बाद इसे प्ले स्टेशन 5, एक्स बॉक्स सीरीज एक्स और सीरीज एस पर खेल सकते हैं. सीधा मतलब ये है कि रिलीज के तुरंत बाद इसे PC या मोबाइल पर नहीं खेल सकते. ये हैरानी की बात नहीं है क्योकि जब GTA 5 आया था तब भी ऐसा ही हुआ था. रिलीज के दो साल बाद GTA 5 PC के लिए आया. 

गेम इतना फेमस क्यों है?

कई सारे गेम्स का मजा एक ही गेम में. इसलिए फेमस है ये गेम. हिंसा, एक्शन, रेसिंग और कहानी एक ही गेम में. इस गेम का वाइस सीटी वाला एकमात्र वर्जन 2002 में आया था. नाम था GTA: Vice City. कहानी ऐसी जिसमें आप अपनी मर्जी की बहुत सारी चीजें कर सकते हैं. गेम में गुस्सा निकालने का मन हो तो आप हिंसा (वर्चुअल) का सहारा ले सकते हैं. भइया आम जिंदगी में ऐसा कुछ मत करिएगा. हिंसा करने का मन नहीं हो तो रेस कर सकते हैं. सड़कों पर वर्जुअल तरीके से गाड़ियां दौड़ा सकते हैं या स्टंट कर सकते हैं. इसके अलावे भी बहुत सारी चीजें की जा सकती हैं जो गेमर्स को पसंद आती है.

GTA 6 जीटीए 5 का सीक्वल है. (तस्वीर साभार: रॉकस्टार गेम्स)

ये सब कुछ करते हुए ग्राफिक्स इतना मजेदार मिलता है कि बिल्कुल रियल जैसा एक्सपीरिएंस मिलता है. गाड़ियां असली लगती हैं और गेम में शहर का नक्शा मयामी शहर के असली नक्शा जैसा ही रखा गया है. इसके अलावे बैकग्राउंड म्यूजिक की भी खूब प्रशंसा होती है.

कंपनी ने इतना तो बता दिया कि इसे साल 2025 में रिलीज किया जाएगा लेकिन रिलीज की तारीख नहीं बताई है. 

ये भी पढ़ें: ASUS ROG Ally: अनोखा गेमिंग डिवाइस जो PC का भी काम करता है

वीडियो: खर्चा-पानी: 'गेम' करके ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों का बैंड बजेगा, शेयर मार्केट में 15 लाख डूबे?

Advertisement