गूगल और यूट्यूब वापस आ गए
मगर मिनटों के खेल में अनेकों मीम बन गए!
Advertisement

गूगल-यूट्यूब बंद पड़ गए थे, अब चालू हो गए हैं.
अगर अभी थोड़ी देर पहले आपके फ़ोन या कंप्टयूटर पर जीमेल और यूट्यूब नहीं चल रहे थे तो ये जान लीजिए कि आप अकेले नहीं है. गूगल बाबा डाउन हो गए थे. और बाबा जी के साथ इनके सारे चेले-चपाड़ी भी बंद हो गए थे. मतलब कि न यूट्यूब खुल रहा था, न जीमेल काम कर रहा था, न गूगल डॉक्स की कोई सुध थी और न ही ड्राइव काम कर रही थी. जीमेल बता रहा था कि सिस्टम में कुछ दिक्कत है और यूट्यूब बोल रहा था कि सर्वर के साथ कुछ दिक्कत है. दिक्कत शायद सर्वर की ही होगी. यूट्यूब ने बड़ी जल्दी नोटिस कर लिया और बताया भी कि इनको पता चल गया है कि "कुछ तो गड़बड़ है". साथ ही ये भी बताया और दया और अभिजीत, यानी कि यूट्यूब की टीम दिक्कत का पता लगा रही है और जल्द ही इसका समाधान भी कर दिया जाएगा. जो कि फ़िलहाल अब हो भी गया है.
गूगल सिर्फ़ इंडिया में ही नहीं बंद पड़ा था. एक वेबसाइट है, डाउन डिटेक्टर जो ये बताती है कि कौन सी ऑनलाइन सर्विस दुनिया में कहां पर बंद पड़ी है. इसके हिसाब से गूगल की सर्विस करीब 5 बजे से गड़बड़ होना शुरू हुई. इंडिया के साथ-साथ यूरोप, जापान, ब्राज़ील, मलेशिया और अमेरिका के कुछ हिस्सों में भी बंद हो गया था. गूगल ने भले ही थोड़ी ही देर में गड़बड़ी दूर कर ली हो मगर लोगों ने इतनी ही देर में मीम पे मीम शेयर कर डाले.
Advertisement
Advertisement
Advertisement