The Lallantop

Google ने इंडिया में Play Points लॉन्च किया, अब ऐप डाउनलोड करने पर ये फायदे मिलेंगे

इस प्रोग्राम में भारतीय डेवलपर्स को भी शामिल किया गया है.

Advertisement
post-main-image
गूगल प्ले पॉइंट प्रोग्राम (image/google)

गूगल (google) ने आपकी मौज का पूरा इंतजाम कर दिया है. टेक दिग्गज ने भारत में अपने प्ले प्वॉइंट (Google Play Points) प्रोग्राम को लॉन्च कर दिया है. प्रोग्राम के तहत यूजर्स को गूगल प्ले मार्केटप्लेस से गेम, ऐप और सर्विस सब्सक्राइब करने पर प्वाइंट मिलेंगे. कंपनी की ओर से ऑफिसियल ब्लॉग पोस्ट में इसकी जानकारी दी गई है. गूगल ने इस प्रोग्राम को चार कैटेगरी, ब्रॉन्ज, सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम लेवल में बांटा है. आइए देखते हैं, आखिर क्या निकला है गूगल के पिटारे से.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

गूगल ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में कहा,  

गूगल प्ले प्वइंट प्रोग्राम के जरिए कंपनी ज्यादा-से-ज्यादा यूजर्स को अपने साथ जोड़ना चाहती है. इस पहल के तहत यूजर्स को Play Store में गेम, ऐप, इन-ऐप आइटम और सर्विस खरीदने पर प्वाइंट मिलेंगे. इसके साथ ही यूजर्स को ब्रॉन्ज, सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम कैटेगरी भी दी जाएगी, जहां उनको कैटेगरी के बेस पर प्राइज और ऑफर्स दिए जाएंगे.

Advertisement

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने सबसे पहले इस सर्विस की शुरूआत सितंबर 2018 में जापान में की थी. इसके बाद ये सर्विस अमेरिका और साउथ कोरिया में भी स्टार्ट हुई. आज की तारीख में दुनिया के करीब 28 देशों में गूगल प्ले पॉइंट सर्विस उपलब्ध है. तीनों लेवल से सर्विस सब्सक्राइब करने पर यूजर्स को गिफ्ट कार्ड इनाम में दिए जाएंगे

भारत में कबसे मिलेगी?

भारत में अगले हफ्ते से यूजर्स इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. हाल-फिलहाल के लिए Truecaller ,8 Ball Pool, The King’s return, Ludo King, Ludo Star, और Wysa समेत 30 से ज्यादा ऐप डेवलपर्स के साथ गूगल ने साझेदारी की है. भारत की कंपनी Gametion Ludo King भी गूगल के इस प्रोग्राम का हिस्सा है. आने वाले वक्त में इस प्रोग्राम में और भी डेवलपर्स जोड़े जाएंगे.

अच्छी बात ये है कि इस प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए यूजर्स को कोई मासिक भुगतान नहीं करना होगा. यूजर्स को इस सर्विस को स्टार्ट करने के लिए सिर्फ गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपनी प्रोफाइल को अपडेट करना होगा. यहां स्क्रीन पर बताए गए इंस्ट्रक्शन फॉलो करते ही यूजर्स के अकाउंट पर सर्विस एक्टिव हो जाएगी. 

Advertisement

वीडियो: गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 में क्या है खास?

Advertisement