The Lallantop

गोल-गोल घुमाए जाओ और रौला जमाए जाओ, Google का नया फीचर जो सर्च में कमाल करेगा!

Google ने स्मार्टफोन में सर्च के लिए 'Circle to Search' फीचर लॉन्च किया है. फीचर की मदद से यूजर्स स्मार्टफोन के किसी भी ऐप में किसी भी ऑब्जेक्ट के बारे में इंटरनेट पर और अधिक जानकारी ले पाएंगे. कमाल की बात ये है कि इसके लिए उन्हें ऐप से बाहर निकलने, ऑब्जेक्ट का स्क्रीन शॉट लेने या फिर गूगल ऐप पर जाकर टाइप करने या वॉयस कमांड देने की जरूरत नहीं होगी.

Advertisement
post-main-image
अब गोल गोल घुमाकर सर्च होगी

पानी पिलाई जाओ, ते कव्वाली करवाई जाओ. पानी पिलाई जाओ, ते कव्वाली करवाई जाओ… बड़ी मशहूर लाइन है, जो कपिल शर्मा शो में पद्म श्री उस्ताद पूरन चंद वडाली ने कही थी. हम उनसे माफी मांगते हुए इसमें थोड़ा ट्विस्ट डाल देते हैं. हम कहेंगे, गोल-गोल घुमाये जाओ और रौला जमाए जाओ. वैसे ये ट्विस्ट हमने नहीं बल्कि Google बाबा ने डाला है. गूगल की बात हो रही है तो अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि सर्च में कुछ नया जुड़ा. सही पकड़े. नया चक्कर घूमा है मगर सर्च में नहीं स्मार्टफोन में. नए फीचर (Google Circle to Search) के आने से अब कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. लेकिन फीचर जानने के लिए थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना होगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Google ने स्मार्टफोन में सर्च के लिए ‘Circle to Search’ फीचर लॉन्च किया है. फीचर की मदद से यूजर्स स्मार्टफोन के किसी भी ऐप में किसी भी ऑब्जेक्ट के बारे में इंटरनेट पर और अधिक जानकारी ले पाएंगे. कमाल की बात ये है कि इसके लिए उन्हें ऐप से बाहर निकलने, ऑब्जेक्ट का स्क्रीनशॉट लेने या फिर गूगल ऐप पर जाकर टाइप करने या वॉयस कमांड देने की जरूरत नहीं होगी.

बस जिस ऑब्जेक्ट की जानकारी चाहिए उस पर टैप करके गोल-गोल सर्किल बनाना होगा. उदाहरण के लिए अगर स्क्रीन पर एक डॉग जबर सा चश्मा लगाए हुए है और आपको उसके बारे में और जानने का मन है, तो बस उसके ऊपर गोला बना दीजिए. गूगल बाबा इंटरनेट पर उस चश्मे की आंखे खोल देंगे. बोले तो उससे जुड़ी जानकारी जैसे कौन सा मॉडल है, किस कंपनी का है, कितने का है और कहां मिलेगा, सब कुछ नीचे स्क्रीन पर नजर आ जाएगा.

Advertisement

ये कोई बताने वाली बात तो रही नहीं कि ऐसा होगा कैसे. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से. गूगल ने अपने चैटबॉट बार्ड से लेकर जेमिनी की पूरी ताकत इसके अंदर झोंक दी है. कंपनी ने नए फीचर की टाइमिंग भी एकदम सही रखी है. हुआ यूं कि कल रात यानी 17 जनवरी 2023 को Samsung ने अपनी फ़्लैगशिप सीरीज को लॉन्च किया. Galaxy S24 के फोन्स में फीचर लाइव है. दूसरे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी जल्द ही उपलब्ध होगा. iPhone के लिए अभी कोई टाइम लाइन नहीं है.

ये भी पढें: Samsung S24 सीरीज हुई लॉन्च, AI भी आया, लेकिन महफिल ये छोटा सा प्रोडक्ट लूट ले गया!

Advertisement

फीचर क्या है, कैसे काम करेगा, सब जान लिया. मगर इसका फायदा क्या? फायदा मिलेगा ऐसी जगह पर जहां किसी प्रोडक्ट की पूरी जानकारी नहीं मिलती. सबसे अच्छा उदाहरण इंस्टाग्राम है. यहां कई सारे प्रोडक्ट नजर आते हैं. सीधे इंस्टा फ़ीड में या फिर किसी और की पोस्ट में. वहां अगर उस प्रोडक्ट को टैग नहीं किया गया है तो ये फीचर उस समस्या का समाधान है.

बस क्या अब गोल-गोल घुमाये जाइए.   

वीडियो: गूगल की सर्च लिस्ट में 'भूपेंदर जोगी' ने कमाल कर दिया, हमें क्यों पसंद आते हैं ये मीम

Advertisement