पता तो था कि ऐसा कुछ होगा. लेकिन इतना कुछ होगा वो अंदाजा नहीं था. मालूम था कि Samsung अपनी फ्लैगशिप सीरिज के बिग बॉस Galaxy 25 Ultra में कुछ तो ऐसा करेगा जिसको देखकर लगेगा, अरे यार...हद करते हो. पिछले साल S24 Ultra के साथ भी कुछ-कुछ ऐसा ही हुआ था. कंपनी ने AI फीचर्स ढोल-मजीरा बजाकर बताए मगर बाद में पता चला कि भइया ये सर्विस मुफ्त नहीं है. दो साल के बाद इसका पीसा देना पड़ेगा. मगर इस बार तो हद प्रो मैक्स हो गई. नई बैटरी नहीं दी, ब्राइटनेस पुरानी दी, चार्जिंग स्पीड भी नहीं बढ़ाई.
Galaxy 25 Ultra के लिए ₹1,29,999 खर्च करने के बाद भी 'Bluetooth' नहीं मिलेगा
Samsung के Galaxy 25 Ultra की जान उसके S-Pen से कंपनी ने ब्लूटूथ हटा (Galaxy S25 Ultra remove S Pen remote features) दिया है. मतलब फोटो खींचने से लेकर कई सारे एयर कमांड का जुगाड़ ₹1,29,999 खर्च करने पर भी नहीं मिलेगा. दुख अभी और है. कंपनी इसके अलग से पैसे लेने वाली है.

ठीक है मगर ब्लूटूथ भी नहीं दिया. आप ठीक पढ़े. Galaxy 25 Ultra की जान उसके S-Pen से कंपनी ने ब्लूटूथ हटा (Galaxy S25 Ultra remove S Pen remote features) दिया है. मतलब फोटो खींचने से लेकर कई सारे एयर कमांड का जुगाड़ ₹1,29,999 खर्च करने पर भी नहीं मिलेगा. दुख अभी और है. कंपनी इसके अलग से पैसे लेने वाली है. आप अपना ब्लूटूथ हमसे कनेक्ट कीजिए. सब बताते हैं.
Galaxy 25 Ultra से किडनी निकाल दीसैमसंग की अल्ट्रा सीरिज जितना अपने चांद के पार चलो वाले कैमरा, शानदार यूजर इंटरफेस, बेस्ट प्रोसेसर के लिए जानी जाती है, उतना ही इसका S-Pen भी फेमस है. कोने में खुसा हुआ ये पेन महज नोट्स लेने के लिए नहीं है. इसकी मदद से फोन को दूर रखकर फोटो और वीडियो लिए जा सकते हैं. फ्रंट शूटर से बैक शूटर में कूदी मारी जा सकती है. एक किस्म का रिमोट समझ लीजिए क्योंकि ये एक ब्लूटूथ कनेक्टिड डिवाइस है. पेन की दीवानगी फोन से कम नहीं. मगर अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि कंपनी ने Galaxy 25 Ultra में इसको सिर्फ पेन बना दिया है.
नोट्स लेने के या फिर स्क्रीन पर ड्राइंग बनाने के काम आयेगा बस. पिछले हफ्ते जब फोन लॉन्च हुआ तो लोगों को लगा शायद कोई सॉफ्टवेयर का झोल है. कंपनी अपडेट भेजकर ठीक कर लेगी. मगर अब पता चला है कि कंपनी ब्लूटूथ सपोर्ट वाला पेन अलग से बेचने वाली है. इसकी कीमत क्या होगी, भारत में मिलेगा या नहीं. ये फिलहाल साफ नहीं है. कंपनी का इसके पीछे तर्क है कि महज 10 फीसदी लोग ही इसका इस्तेमाल करते हैं. इसलिए सपोर्ट हटा दिया. इस हिसाब से भारत जैसे देश में तो लोग एसएमएस भी इस्तेमाल नहीं करते. उसको भी हटा दो.

किडनी हमने इसलिए कहा क्योंकि जैसे एक किडनी से काम चल जाता है. वैसे ही बिना ब्लूटूथ वाले पेन से भी काम चल जाएगा. मगर जब फोन में कुछ भी नया नहीं है तो ऐसे में एक फीचर हटाना समझ नहीं आया.
वीडियो: Samsung Galaxy S25 Ultra Review: फीचर्स और बैटरी का हिसाब-किताब समझ लीजिए