The Lallantop

Apple के 'पोस्टर बॉय' Craig Federighi की कहानी, पूरी दुनिया जिनकी बात कर रही है

पिछले कुछ सालों से Apple Event में लाई लूटने का काम Craig Federighi कर रहे. जिस कंपनी में एक समय स्टीव जॉब्स जैसा बड़ा नाम रहा हो जिसके स्टेज पर आते ही या इवेंट में दिखते ही सबकी नजर सिर्फ उन पर होती थी, या फिर खुद अभी के सीईओ टिम कुक हों जो लोकप्रियता के शिखर पर हैं. उनके बीच में Craig Federighi का इतना लोकप्रिय होना वाकई में काबिले गौर है.

post-main-image
Apple के नए 'पोस्टर बॉय' Craig Federighi.

Apple अपने आप में बड़ी कंपनी. बड़ी या कहें बहुत बड़ी कंपनी. इसके CEO टिम कुक टेक जगत में सबसे बड़ा नाम. ये जहां खड़े होते हैं लाइन वहीं से स्टार्ट होती है टाइप वाले आदमी. एप्पल का इवेंट- WWDC 24. साल के सबसे बड़े लॉन्च में से एक. क्या अखबार, क्या टीवी और क्या सोशल मीडिया. इससे जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर को कवर होते देर नहीं लगती. कहने का मतलब एप्पल कंपनी सबसे बड़ी या खुद टिम कुक या फिर उसका इवेंट. तय करना मुश्किल है. ऐसे में अगर इवेंट की लाइम लाइट कोई चौथा लूट ले जाए तो.

चौथा पढ़कर शायद आपको लगे पक्का कोई प्रोडक्ट होगा. प्रोडक्ट ना सही तो फिर कोई फीचर होगा जैसे Apple Intelligence. अगर फीचर ना सही तो फिर पक्के से नया ऑपरेटिंग सिस्टम होगा. नहीं जनाब, पिछले कुछ सालों से लाई लूटने का काम तो महाशय Craig Federighi कर रहे. हैं ये कौन? वही तो हम बताने वाले हैं.

कौन हैं Craig Federighi?

टिम कुक जैसी शख्सियत और शानदार एप्पल प्रोडक्टस के बीच अगर आजकल किसी की चर्चा सबसे ज्यादा होती है तो वो हैं Craig Federighi. जब ये जनाब कोई प्रोडक्ट लॉन्च करते हैं या सॉफ्टवेयर के बारे में बताते हैं तो दुनिया-जहान इनको गौर से सुनती है. सुनेगी ही सही क्योंकि ये कंपनी के सीनियर वाइस  प्रेजिडेंट हैं. एप्पल की लीडरशिप टीम का अहम हिस्सा हैं और सीधे टिम कुक को रिपोर्ट करते हैं. लेकिन असल चर्चा तो इनके प्रोडक्ट प्रजेंटेशन से पहले वाली हरकतों की होती है.

ये भी पढ़ें: Jensen Huang: सुंदर पिचाई से लेकर एलन मस्क तक, टेक जगत की ये नई 'आंधी' सबको उड़ा ले जाएगी

Craig बाबू पिछले कुछ सालों में परफेक्ट मीम मटेरियल बनकर निकले हैं. उदाहरण के लिए इस साल की डेवलपर कॉन्फ्रेंस मतलब WWDC 24 में महानुभाव अपनी पूरी टीम के साथ हवाई जहाज से जंप लगाकर एप्पल पार्क में इंट्री मारे. इसी इवेंट के दूसरे हिस्से में इन्होंने इतने खतरनाक स्टंट करते हुए स्टेज संभाला कि लोगों को लगा मानो पूरा वीडियो AI से बनाया हुआ हो.

जनाब कभी बास्केटबॉल लेकर आते हैं तो कभी शानदार डांस करके हर किसी को अचंभित कर देते हैं. टेक जगत ने तो इनको COOLEST Apple एग्जीक्यूटिव का खिताब तक दे दिया है. वैसे अपने प्रजेंटेशन के दौरान वो बेहद बोरिंग जोक्स भी सुनाते हैं इसलिए टेक जगत उनको Daddy कहने से भी नहीं चूकता. एप्पल इवेंट से पहले और बाद में हर कोई उनसे ही बात करना चाहता है. कुलमिलाकर बात ये कि जिस कंपनी में एक समय स्टीव जॉब्स जैसा बड़ा नाम रहा हो जिसके स्टेज पर आते ही या इवेंट में दिखते ही सबकी नजर सिर्फ उन पर होती थी, या फिर खुद अभी के सीईओ टिम कुक हों जो लोकप्रियता के शिखर पर हैं, उनके बीच में Craig Federighi का इतना लोकप्रिय होना वाकई में काबिले गौर है. लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं की वो सिर्फ शानदार प्रजेंटेटर हैं.

Image
Craig Federighi 

असल में वो कंपनी की सबसे बड़ी ताकत हैं. साल 2009 से वो कंपनी के साथ हैं. मतलब तब से जब पहला आईफोन लॉन्च हुए महज दो साल ही हुए थे. तब से उन्होंने iOS से लेकर MacOS के डेवलपमेंट में बहुत बड़ी भूमिका अदा की है. बस जहां सीईओ टिम एकदम सादा सिम्पल तरीके से नजर आते हैं. वहीं रॉक स्टार वाली भूमिका Craig Federighi ने संभाल रखी है.

वीडियो: क्या ED वाले खोल ही लेंगे अरविंद केजरीवाल का iPhone?