साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के दूसरे दिन वापसी की कोशिश की, लेकिन पैट कमिंस (Pat Cummins) ने ऐसा होने नहीं दिया. साउथ अफ्रीका पहली पारी में महज 138 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 74 रन की लीड मिली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा छह विकेट कप्तान पैट कमिंस के ही नाम रहे. उन्होंने इसके साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम कर दिया. ओवर की दूसरी ही गेंद पर ही उन्होंने सेट हो चुके टेंबा बावुमा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. गेंद की लाइन और लेंथ को देखकर वो ड्राइव करने गए, गेंद कवर्स के पास खड़े लाबुशेन के पास गई जिन्होंने डाइव लगाकर कैच लिया. बावुमा ने 36 रन बनाए. इसके बाद लंच तक कोई विकेट नहीं गिरा. पैट कमिंस क्या रिकॉर्ड्स बनाए जानने के लिए देखें वीडियो.
WTC फाइनल के दूसरे दिन पैट कमिंस ने 6 विकेट लेकर ये इतिहास रचा
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा छह विकेट कप्तान पैट कमिंस के ही नाम रहे. उन्होंने इसके साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम कर दिया. पैट कमिंस क्या रिकॉर्ड्स बनाए जानने के लिए देखें वीडियो.
Advertisement
Advertisement
Advertisement