सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर IPL खेलेंगे या नहीं?
वॉर्नर के मैनेजर ने IPL को लेकर स्टैंड क्लियर कर दिया है.
डेविड वॉर्नर. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर हैं. भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले विदेशी क्रिकेटर्स में से एक. IPL2020 के लिए वॉर्नर को दोबारा से सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान भी चुना गया है. इधर कोरोना वायरस के चलते IPL2020 को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. पहले के कार्यक्रम के मुताबिक इसे 29 मार्च को शुरू होना था. इतना ही नहीं IPL2020 के रद्द होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं. विदेशी प्लेयर्स के IPL में खेलने पर भी संदेह है. ऐसे में अब वॉर्नर के IPL में खेलने पर बड़ा अपडेट आया है.