The Lallantop
Logo

संजू सैमसन को टीम इंडिया में जगह बनाने का सपना क्यों भूल जाना चाहिए?

वनडे सीरीज़ में सभी सीनियर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

टीम इंडिया. इन दिनों आराम कर रही है और आठ दिन की बहुत लम्बी छुट्टी के बाद 3 जनवरी से श्रीलंका (INDvsSL) के खिलाफ तीन मैच की T20I और इतने ही मैच की वनडे सीरीज़ खेलना शुरू कर देगी. इसके लिए BCCI ने टीम भी अनाउंस कर दी है. और ये टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 को फोकस में रखकर चुनी गई है. तभी तो T20I स्कॉवड में भर-भर के युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. और वनडे सीरीज़ में सभी सीनियर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा को छोड़कर. बेसिक बातों के बाद अब अपने मुद्दे पर आते है. क्या आपने नोटिस किया कि BCCI ने इस स्कॉवड को तैयार करने में फिर गलती कर दी है! देखिए वीडियो.