Box Office कलेक्शन में 'बॉक्स ऑफिस' यूं ही नहीं आया है
कई सिनेमाघरों में टिकट काउंटर का नाम ही बॉक्स ऑफिस होता है.
फिल्मों की कामयाबी नापने का सर्वमान्य तरीका यही है कि उसने कितना पैसा कमाया ये देख लिया जाए. कोई ज़माना था कि कमाई के आंकड़ें आते-आते देर लगती थी लेकिन आजकल सब तेज़ रफ़्तार से होता है. शनिचर की शुरुआत नहीं हुई होती कि जुम्मे के आंकड़ें आ जाते हैं. फलां फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फलां करोड़ रहा, पहले दिन इत्ते कमाए, पहले हफ्ते इत्ते कमाए वगैरह-वगैरह. जानिए इसे बॉक्स ऑफिस कहते क्यों हैं?