Tokyo 2020 Olympics में भारत ने London Olympics की बराबरी कर ली है. शनिवार सात अगस्त को खेले गए फ्री स्टाइल कुश्ती के 65kg के ब्रॉन्ज़ मेडल मुकाबले में भारत के Bajrang Punia ने कज़ाकिस्तान के दौलत नियाजबेकोव को 8-0 से हराकर कुश्ती का ब्रॉन्ज़ जीत लिया है. बजरंग पूनिया की इस मेडल जीत के साथ भारत ने टोक्यो ओलंपिक में 2012 में हुए लंदन ओलंपिक्स के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली है. लंदन ओलंपिक के बाद अब टोक्यो में भी भारत के खाते में छह मेडल हो गए हैं. देखिए वीडियो.
टोक्यो ओलंपिक में बजरंग पूनिया को ब्रॉन्ज मेडल मिला और भारत का इतिहास बदल गया!
कुश्ती का भारत का ये दूसरा मेडल है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement