The Lallantop
Logo

गोल्डन ग्लोब रेस में दुनिया जीतने निकले अभिलाष टोमी के रेस्क्यू की रोमांचक कहानी

समंदर में अकेले फंसे नौसैनिक अभिलाष को बचाए जाने की कहानी जानकर गला सूख जाता है

Advertisement
अभिलाष टोमी इंडियन नेवी के कमांडर हैं. 18 साल के अब तक के करियर में 52,000 समुद्री मील से ज्यादा सफर तय कर चुके हैं. ग्लोडन ग्लोब रेस की 50वीं सालगिरह पर 1 जुलाई को जो रेस शुरू हुई, उसमें भारत की तरफ से अभिलाष भी शामिल थे. एक तूफान ने उनका ये सफर रोक दिया. उन्हें बचाने में भारत की मदद की ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस ने. उनकी जान पर बन आई तब उन्हें यूं बचाया गया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement