क्रिकेट. इस गेम में जुनून, अग्रेशन, गुस्सा, बवाल, सबकुछ देखने को मिलता है. इस गेम को Gentleman’s Game बनाने के लिए ICC-MCC ने मिलकर बहुत कोशिशें कीं. लेकिन मज़ाल है, जो ऊपर बताई चीज़ें इस गेम से ज़रा भी कम हुई हो. लेकिन क्रिकेट में मजा भी तो इन्हीं से आता है. ये अलग बात है कि कोई बवाल नहीं चाहता. लेकिन बवाल से बचना किसके हाथ में है? ये तो होता ही रहता है. और आज का हमारा क़िस्सा भी एक ऐसे ही बवाल का है. सालों पहले एक टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंकन कैप्टन ने बीच मैच अपने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर ले जाने की धमकी दे दी थी. देखिए वीडियो.
मुथैया मुरलीधरन की श्रीलंकाई टीम का वो मैच जब उनके लिए कप्तान बीच मैच लड़ गए!
इस गेम को Gentleman’s Game बनाने के लिए ICC-MCC ने मिलकर बहुत कोशिशें कीं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement