इस फिल्म में राम्या कृष्णन को एक सीन को शूट करने के लिए 37 रिटेक्स लेने पड़े
सुपर डीलक्स नाम की ये तमिल फिल्म चार अलग-अलग कहानियों के बारे में है.
Advertisement
एक फिल्म आ रही है. तमिल भाषा की. नाम है ‘सुपर डीलक्स’. जैसे अपने यहां ‘लस्ट स्टोरीज़’ और ‘बॉम्बे टॉकीज़’ बनी हैं, उसी तरह ये फिल्म भी कई कहानियों को मिलाकर बनी है. ट्रेलर आ गया है. ये फिल्म चार कहानियों के बारे में है, जिनकी कोई न कोई कड़ी आपस में जुड़ती है. ट्रेलर से कुछ चीज़ें तो साफ हो रही हैं. जैसे अगल-अलग कहानियों के किरदार. एक ट्रांसवुमन है, जो स्ट्रगल कर रही है. एक अधेड़ उम्र की महिला है, जो पॉर्नस्टार है. एक कपल है, जो एक लाश के चक्कर में फंसा हुआ है. और एक स्टूडेंट्स का ग्रुप, जो सेक्स के प्रति रुझान के चलते एक बड़े गैंगस्टर से टकरा जाता है. इस फिल्म के बारे में और जानने के लिए वीडियो देखिए.
Advertisement
Advertisement