पाकिस्तान क्रिकेट टीम T20 World Cup 2024 से लगभग बाहर हो चुकी है. अमेरिका के खिलाफ़ मिली हार ने जो संभावना बनाई थी, भारत ने उसे और मजबूत कर दिया.और इसी प्रदर्शन के चलते इन लोगों की खूब आलोचना हो रही है. फ़ैन्स से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स तक, सारे एक तरफ होकर अपनी क्रिकेट टीम को सुना रहे हैं. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान नज़ीर ने भी टीम के कप्तान बाबर और उनके साथियों को खूब सुनाया है. इमरान नजीर ने क्या कहा? जानने के लिए वीडियो देखें.
पाकिस्तान टीम पर भड़का एक और पूर्व क्रिकेटर, टीम को 'बुजदिल' बता दिया
Pakistan Cricket Team लगातार डांट सुन रही है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ही अपनी टीम के पीछे पड़े हैं. और इसका कारण है इनका खुद का प्रदर्शन. एक पूर्व क्रिकेटर ने तो इन्हें बुज़दिल यानी कायर तक बता दिया है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement