पाकिस्तान वाले T20 World Cup 2024 को जल्दी भूलना चाहेंगे. पहले ही मैच में उन्हें अमेरिका ने हराया. फिर वो भारत से भी हार गए. और इस हार के साथ ही उनके आगे जाने के दरवाजे भी ऑलमोस्ट बंद हो गए. ऑलमोस्ट इसलिए, क्योंकि जब तक पॉइंट्स टेबल में अमेरिका के आगे Q ना लग जाए, पाकिस्तान रेस में बना हुआ है. और इसी सब के चलते कप्तान बाबर आज़म की खूब आलोचना हो रही है. बैटिंग और लीडरशिप, दोनों मोर्चों पर बाबर को सुनाया जा रहा है. अमेरिका और भारत के खिलाफ़ हार के बाद बाबर कनाडा के खिलाफ़ नंबर तीन पर उतरे. जबकि रिज़वान के साथ सैम अयूब ने मैच में ओपन किया. देखें वीडियो.
आप फ़्रॉड किंग हैं...पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर पर भड़का, टीवी पर बहुत कुछ बोल गया!
Babar Azam fraud king हैं. ऐसा हम नहीं, उनके ही एक साथी अहमद शहज़ाद बोल रहे हैं
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement