सूर्या ने 2022 में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 28 पारियों में 1026 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 44.6 का रहा है. उन्होंने नौ पचासे और एक शतक जड़ा है. इतना ही नहीं उन्होंने 93 चौके और 59 छक्के भी लगाए हैं. सूर्या वर्ल्ड क्रिकेट के सिर्फ दूसरे ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने एक साल में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन्स बनाए हैं. ये काम पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद रिज़वान ने पिछले साल 2021 में किया था. देखिए वीडियो.
T20 वर्ल्ड कप 2022 सूर्यकुमार यादव की बैटिंग से आबाद है लेकिन ये STAT बाकी टीम्स को डराएगा
इस दौरान उनका औसत 44.6 का रहा है. उन्होंने नौ पचासे और एक शतक जड़ा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement