'ऐ रंगरेज़ मेरे' गाने वाले वडाली ब्रदर्स में से एक प्यारेलाल वडाली नहीं रहे
अमृतसर के पास के एक छोटे से गांव से निकले वडाली ब्रदर्स की जोड़ी टूट गई है
Advertisement
सूफी गायकी में बेहद ऊंचा मकाम रखने वाले वडाली ब्रदर्स की जोड़ी टूट गई है. इस जोड़ी में से छोटे भाई उस्ताद प्यारेलाल की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. वो कुछ वक़्त से बीमार चल रहे थे. 8 मार्च को हार्ट अटैक आने पर उन्हें अमृतसर के फोर्टिस हॉस्पिटल में दाखिल किया गया था. जहां 9 मार्च की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके भतीजे लखविंदर वडाली ने उनके निधन की पुष्टि की है. उस्ताद प्यारेलाल वडाली की उम्र 75 साल थी.
Advertisement
Advertisement