ODI World Cup 2023 के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ, स्क्वाड में एक नाम देखकर फ़ैन्स चौंक गए थे. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav). सोशल मीडिया पर जनता बंटी हुई थी. हज़ारों-लाखों फ़ैन्स का मानना था कि सूर्या की जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) को चुना जाना चाहिए था. हालांकि, वर्ल्ड कप विनर और संजू के दोस्त एस श्रीसंत का मानना है कि इसमें संजू की ही ग़लती है. भारत के पूर्व पेसर श्रीसंत का कहना है कि संजू को अपना एटीट्यूड बदलने की जरूरत है. देखें वीडियो.
संजू सैमसन पर विश्व कप जीत चुके प्लेयर की बात फ़ैन्स को चुभ जाएगी!
भारत के लिए दो वर्ल्ड कप जीत चुके S Sreesanth ने कहा है कि Sanju Samson के टैलेंट पर किसी को शक़ नहीं है, पर उन्हें अपना एटीट्यूड और अप्रोच बदलने की जरूरत है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement