सचिन तेंडुलकर सालों पहले रिटायर होने के बावजूद, अभी भी चर्चा में बने ही रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पुराने दोस्त 'स्टीव बकनर' को भी दोबारा से रेलेवेंट कर दिया है. सचिन ने 16 नवंबर, शनिवार को X पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी ही फ़ोटो डाली. इन विशाल पेड़ों को विकेट्स बताते हुए सचिन ने लिखा कि क्या आप बता सकते हैं कि कौन सा अंपायर स्टंप्स को इतना बड़ा महसूस करा देता था? इसके बाद लोगों ने तुरंत ही स्टीव बकनर का ज़िक्र करना शुरू कर किया. साल 1989 से 2009 तक बकनर ने 128 टेस्ट मैच में अंपायरिंग की थी. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.
सचिन तेंडुलकर के सोशल मीडिया पोस्ट पर चर्चा में आ गए बहुत पुराने और खास दोस्त!
सचिन तेंडुलकर ने X पर अपनी तस्वीर साझा की. सचिन की इस पोस्ट पर लोगों ने स्टीव बकनर पर जमकर निशान साध लिया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement