संजू सैमसन, ऋषभ पंत और टीम इंडिया. ये वाला ट्राइएंगल बड़ा मजेदार होता जा रहा है. पूरे सोशल मीडिया पर इस पर जमकर बातें हो रही हैं. सोशल मीडिया चाहता है, पंत हटाओ संजू लाओ. टीम मैनेजमेंट कहता है....अरे रुको ज़रा! अभी जगह कहां है! फिर सोशल मीडिया कहता है .. अरे बहुत जगह है. इनशॉर्ट जगह बनाओ. और इतनी आवाज उठाने के पीछे गिनाए जाते हैं संजू के आंकड़े. इस साल संजू के आंकड़े बहुत अच्छे हैं. एवरेज, स्ट्राइक रेट सब ऋषभ से बेहतर. लेकिन ऋषभ के भी कोई उतने खराब नहीं हैं. साथ में उनके नाम इंग्लैंड की ज़मीन पर एक शतक भी है. ऐसे में ये तय करना बड़ा मुश्किल हो रहा है कि इस बहस में किसको सपोर्ट किया जाए.
संजू सैमसन- ऋषभ पंत में कौन बेहतर, ये देख सिर चकरा जाएगा!
पंत की जगह संजू को मौका मिलना चाहिए या नहीं? इस सवाल का जवाब हर कोई ढूंढ रहा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement